भोपाल। जब मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है, तब से डायल हंड्रेड पर फोन कॉल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले एक माह में डायल हंड्रेड पर 58 हजार से अधिक फोन कॉल्स दर्ज किए गए हैं, जो पहले की तुलना में काफी अधिक हैं.
डायल- 100 एसपी वीणा सिंह ने बताया कि, कोरोना के चलते डायल हंड्रेड पर फोन कॉल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग तमाम समस्याओं को लेकर डायल हंड्रेड पर कॉल कर रहे हैं, ज्यादातर फोन कॉल्स इन दिनों कोरोना को लेकर ही आ रहे हैं. कोरोनावायरस के चलते प्रदेश में भी लॉकडाउन है. राशन की दुकानें भी पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में डायल हंड्रेड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
डायल हंड्रेड पर इन दिनों ब्लैक मार्केटिंग, लॉकडाउन वायलेशन को लेकर कॉल आ रहे हैं. इसके साथ ही जहां लोगों को आने जाने के लिए साधन नहीं मिल पा रहे हैं, वे भी डायल हंड्रेड पर कॉल कर अपनी समस्याएं बता रहे हैं. इसके साथ ही अगर कोई बीमार या फिर प्रेग्नेंट महिला है और उसे हॉस्पिटल जाना है, तो ऐसे लोग भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर डायल 100 पर कॉल कर मदद मांग रहे हैं.
डायल हंड्रेड एसपी वीणा सिंह के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 1 माह में 58 हजार से अधिक फोन कॉल्स दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन फोन कॉल्स पर तुरंत एक्शन लिया जाता है. लॉकडाउन के चलते कई समस्याओं को लेकर फोन कॉल्स दर्ज किए जा रहे हैं . 1 दिन में 2 से 3 हजार फोन कॉल्स दर्ज किए जाते हैं, जबकि 1 माह में कुल 58446 फोन कॉल्स दर्ज किए गए हैं, जिसमें ब्लैक मार्केटिंग से संबंधित 3327 लॉकडाउन वायलेंस के 13082 और बाकी शिकायतों के 1896 फोन दर्ज किए गए हैं.