ETV Bharat / state

हमीदिया में लगेंगी हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली 40 मशीनें, बेड भी बढ़ेंगे - Medical oxygen

भोपाल के अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति के लिए सोमवार से हमीदिया अस्पताल में 40 ऐसी ही नई मशीनें लग जाएंगी, जिससे हवा मेडिकल ऑक्सीजन में बदल जाएगी.

Bhopal News
Bhopal News
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 2:57 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, राजधानी में सभी शासकीय अस्पताल के बेड पूरी तरह से फुल हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी भी लगातार सामने आ रही है, हालांकि सरकार के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति अन्य राज्यों से करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी अब ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली मशीनें लगाने की तैयारी अस्पतालों में की जा रही है.

सोमवार से हमीदिया अस्पताल में 40 ऐसी ही नई मशीनें लग जाएंगी, इन मशीनों के माध्यम से हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदला जा सकेगा. बता दें कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश को एक हजार हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली मशीनें भेजी गई है. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा.

सोमवार से हमीदिया में 40 मशीनों को शुरू कर दिया जाएगा हमीदिया अस्पताल में तो बेड के बीच में एक मशीन लगाई जाएगी, जिससे 2 मरीजों को इस मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. एक मशीन प्रति मिनट 5 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनाती है इस मशीन का फायदा केवल उन मरीजों को मिलेगा जो ऑक्सीजन पर हैं क्योंकि वेंटिलेटर पर इन मशीनों के माध्यम से नहीं चल सकते हैं.

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया के द्वारा जानकारी दी गई है कि कोविड के ब्लॉक दो में इन नई मशीनों को लगाया जाएगा. फिलहाल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले बिस्तर अस्पताल में खाली नहीं है. इसी वजह से नई मरीजों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती नहीं कर पा रहे हैं. अस्पताल के सभी बेड पूरी तरह से भरे हुए हैं, लेकिन ऑक्सीजन बनाने वाली इन मशीनों को लग जाने के बाद अतिरिक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ जाएगी.

उन्होंने बताया है कि भारत सरकार से ऐसी 1 हजार मशीनें प्रदेश को मिल गई हैं, इनमें 40 मशीनें हमीदिया अस्पताल को भी दी गई हैं. फिलहाल हमीदिया अस्पताल में वर्तमान में पाइप लाइन के द्वारा तरल ऑक्सीजन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है. इन मशीनों के लग जाने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिल जाएगी.

हमीदिया अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीजों के पहुंचने के कारण वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले सभी बिस्तर पूरी तरह से भर गए हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना के सामान्य बिस्तर भी खाली नहीं है, इसे देखते हुए फिलहाल 15 मरीजों को टीवी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, राजधानी में सभी शासकीय अस्पताल के बेड पूरी तरह से फुल हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी भी लगातार सामने आ रही है, हालांकि सरकार के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति अन्य राज्यों से करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी अब ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली मशीनें लगाने की तैयारी अस्पतालों में की जा रही है.

सोमवार से हमीदिया अस्पताल में 40 ऐसी ही नई मशीनें लग जाएंगी, इन मशीनों के माध्यम से हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदला जा सकेगा. बता दें कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश को एक हजार हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली मशीनें भेजी गई है. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा.

सोमवार से हमीदिया में 40 मशीनों को शुरू कर दिया जाएगा हमीदिया अस्पताल में तो बेड के बीच में एक मशीन लगाई जाएगी, जिससे 2 मरीजों को इस मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. एक मशीन प्रति मिनट 5 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनाती है इस मशीन का फायदा केवल उन मरीजों को मिलेगा जो ऑक्सीजन पर हैं क्योंकि वेंटिलेटर पर इन मशीनों के माध्यम से नहीं चल सकते हैं.

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया के द्वारा जानकारी दी गई है कि कोविड के ब्लॉक दो में इन नई मशीनों को लगाया जाएगा. फिलहाल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले बिस्तर अस्पताल में खाली नहीं है. इसी वजह से नई मरीजों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती नहीं कर पा रहे हैं. अस्पताल के सभी बेड पूरी तरह से भरे हुए हैं, लेकिन ऑक्सीजन बनाने वाली इन मशीनों को लग जाने के बाद अतिरिक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ जाएगी.

उन्होंने बताया है कि भारत सरकार से ऐसी 1 हजार मशीनें प्रदेश को मिल गई हैं, इनमें 40 मशीनें हमीदिया अस्पताल को भी दी गई हैं. फिलहाल हमीदिया अस्पताल में वर्तमान में पाइप लाइन के द्वारा तरल ऑक्सीजन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है. इन मशीनों के लग जाने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिल जाएगी.

हमीदिया अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीजों के पहुंचने के कारण वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले सभी बिस्तर पूरी तरह से भर गए हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना के सामान्य बिस्तर भी खाली नहीं है, इसे देखते हुए फिलहाल 15 मरीजों को टीवी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.