भोपाल| राजधानी में जून के महीने में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. शहर में हो रही है रुक- रुक के बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है, जून माह में अब तक 269.50 मिली मीटर औसत वर्षा हो चुकी है. लगातार चौथे दिन रविवार को भी राजधानी में अच्छी बारिश हुई है. करीब 1 घंटे तक हुई इस बारिश ने शहर की सड़कों को पानी से तरबतर कर दिया, इस दौरान करीब 1 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. यदि इसी तरह से बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो जल्द ही कुछ डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं. यह कई वर्षों बाद ऐसा मौका होगा, जब जुलाई माह की शुरुआत में ही डैम के गेट खोले जाएंगे.भोपाल जिले में 1 जून 2020 से 28 जून 2020 तक काफी अच्छी बारिश हुई है. अब तक बैरागढ़ में 393. 50 मिली मीटर, बैरसिया में 181.30 मिलीमीटर तथा कोलार में 233.70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
![bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-weather-system-10001_29062020075145_2906f_00068_336.jpg)
राजधानी में हो रही बारिश ने दिन में हो रही उमस से भी लोगों को कुछ राहत प्रदान की है, हालांकि दिन के समय अभी हल्की उमस बरकरार रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं. भोपाल में रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. इससे पहले शहर में सुबह से ही आसमान पर आंशिक बादल छाए हुए थे. दोपहर में धूप निकलने से वातावरण में उमस बढ़ गई थी, लेकिन शाम को बारिश का रुक- रुक कर सिलसिला शुरू हुआ, जो रात में भी जारी रहा.
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, इससे अरब सागर में नमी आ रही है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रुक- रुक कर बौछारें पड़ने के कारण वातावरण में भी काफी नमी बरकरार है, इस वजह से तापमान बढ़ने से शाम और रात के समय बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल के आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है इसके प्रभाव से आज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. विशेषकर उत्तरी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं अच्छी बरसात की भी संभावना है .