भोपाल। राजधानी में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी के कोलार और टीटी नगर में धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. जहां कोलार में पीएमटी परीक्षा में पास विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. वहीं, इसका दूसरा मामला टीटी नगर से है, यहां एक व्यक्ति ने धोखे से अपने भाई की संपत्ति अपने नाम करा लिया.
- आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
धोखाधड़ी के पहले मामले में एमबीबीएस छात्र ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि तीन आरोपियों ने उससे पीजी में सीट दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपए लिए और बाद में वह रुपए लेकर फरार हो गए. जिसके चलते उसे पीजी की सीट नहीं मिल पाई. वहीं, फरार आरोपियों में से एक खुद को एक निजी कॉलेज का मैनेजमेंट मैनेजर बताता था.
खून की होली, अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या
- भाई की जमीन हड़पने का मामला
राजधानी के टीटी नगर में धोखाधड़ी का दूसरा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने ही भाई के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी दस्तावेज के सहारे उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम करा दी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.