भोपाल। आईपीएल मैच शुरू होते ही, सट्टेबाज सट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस ऐसे सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल , एलईडी टीवी, सैटऑप बॉक्स और लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरी जब्त की है.
पढ़ें: IPL में सट्टा लगाने वाला गिरोह धराया, आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल
पहला मामला
पहले मामले में पुलिस ने गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 3 मोबाइल, हिसाब-किताब की डायरी, लीडपेन और 4 हजार 450 रुपये नगद जब्त किए हैं.
पढ़ें: आईपीएल में सट्टा लगाते 13 बुकी गिरफ्तार, नकदी सहित करोड़ों के उपकरण जब्त
दूसरा मामला
दूसरे मामले में बैरागढ़ क्षेत्र से क्राइम ब्रांच की टीम ने कुल 11 आरोपियों को बैंगलोर वर्सेज कोलकाता के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एलईडी टीवी, लौपटॉप, 14 मोबाइल, लाखों रुपये के हिसाब-किताब की डायरी और 1 हजार 500 रुपए नकद जब्त किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी टीवी में मैच देखकर फोन पर दांव लगा रहे थे, जो रजिस्टर में एंट्री कर रहे थे. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.