ETV Bharat / state

गैस पीड़ितों के लिए खोले गए 11 योगा केंद्र निगम की लापरवाही की भेंट चढ़े

भोपाल में नगर निगम की लापरवाही के चलते 11 योगा केंद्र बंद पड़े हैं. यह योगा केंद्र गैस पीड़ितों के लिए खोला गया था.

गैस पीड़ित राहत संगठन के सदस्य
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:52 PM IST

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज हर जगह योगासन किया गया और लोगों को योगा से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया, लेकिन भोपाल में योग के करीब 11 केंद्र ऐसे हैं जो निगम की लापरवाही की भेंट चढ़े. लिहाजा 11 योगा केंद्र बंद पड़े हैं.

11 योगा केंद्र बंद पड़े

गैस पीड़ित राहत संगठन के सदस्य का कहना है कि नगर निगम को करीब 11 योग केंद्र दिए गए थे. जिसमें 5 करोड़ का खर्च किया गया था. अभी इन योगा केंद्रों के यह हालात हैं कि यहां कुछ और काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार नगर निगम को योगा केंद्रों को सही ढंग से चलाने के लिए कहा गया, लेकिन निगम टीचर्स न होने का बहाना बना देते हैं. बता दें यह केंद्र गैस पीड़ितों के लिए खोला गया था. जिससे योग के जरिए तकलीफों से राहत दी जा सके.

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज हर जगह योगासन किया गया और लोगों को योगा से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया, लेकिन भोपाल में योग के करीब 11 केंद्र ऐसे हैं जो निगम की लापरवाही की भेंट चढ़े. लिहाजा 11 योगा केंद्र बंद पड़े हैं.

11 योगा केंद्र बंद पड़े

गैस पीड़ित राहत संगठन के सदस्य का कहना है कि नगर निगम को करीब 11 योग केंद्र दिए गए थे. जिसमें 5 करोड़ का खर्च किया गया था. अभी इन योगा केंद्रों के यह हालात हैं कि यहां कुछ और काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार नगर निगम को योगा केंद्रों को सही ढंग से चलाने के लिए कहा गया, लेकिन निगम टीचर्स न होने का बहाना बना देते हैं. बता दें यह केंद्र गैस पीड़ितों के लिए खोला गया था. जिससे योग के जरिए तकलीफों से राहत दी जा सके.

Intro:भोपाल- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज हर जगह योगासन किये जा रहे है और इनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया जा रहा है,पर राजधानी में योग के करीब 11 केंद्र है जो लापरवाही के चलते बंद हो गए है।


Body:इस बारे में हमें गैस पीड़ित राहत संगठन के सदस्य ने बताया कि नगर निगम को करीब 11 योग केंद्र दिए गए थे जिसमें 5 करोड़ का खर्च किया गया था। अभी यह हालात है कि इन सभी केंद्रों में कुछ और काम किया जा रहा है। हमने कई बार नगर निगम को इस बारे में कहा कि सभी केंद्रों को चलाया जाएं पर टीचर्स न होने का बहाना बनाकर इन केंद्रों को शुरू नहीं किया गया।
इन केंद्रों में सेंट्रल लाइबेरी के पास का केंद्र,राजेन्द्र नगर,फतेहगढ़ में है।


Conclusion:इन योग केंद्रों को गैस पीड़ितों के लिए खोला गया था ताकि उन्हें योग के जरिये तकलीफों से राहत दी जा सकें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.