भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है, बता दें एमपी बोर्ड 10वीं में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में 1.52 फीसदी का सुधार हुआ है. टॉप 15 में एमपी की कर्निका ने अपनी जगह बनाई है, वहीं भोपाल के मॉडल स्कूल से भी 2 छात्रों ने भोपाल मेरिट में जगह बनाई है. खास बात यह है कि मॉडल स्कूल में 30 साल बाद कक्षा 10वीं में टॉपर ने जगह बनाई है.
भोपाल के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल से कार्तिक शर्मा ने 7वीं रैंक हासिल की है, वहीं शालिनी ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. हर्षिता ने स्टेट मेरिट में 7वीं रैंक हासिल की है. हर साल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम भोपाल के मॉडल स्कूल में घोषित किए जाते थे और बड़ा आयोजन हुआ करता था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन ही परीक्षा परिणाम अपलोड किए गए. इस साल दसवीं में छात्रों ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि इस बार स्कूल में 10वीं का 100 % रिजल्ट रहा है, जो खुशी की बात है. कोरोना के चलते छात्रों का पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद इस साल परीक्षा परिणाम बेहतर आया और छात्रों ने इस विपरीत परिस्थिति के बीच पढ़ाई करके बेहतर प्रदर्शन किया है.