भिंड। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भिंड के जिला अस्पताल में आज संजीवनी रक्तदान संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कई महिलाओं और युवतियों ने रक्तदान किया. जिन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज पुरुषों से पीछे नहीं है, इसी बात का उदाहरण आज भिंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भिंड शहर की महिलाओं और युवतियों ने रक्तदान कर पेश किया. महिला दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में संजीवनी रक्त संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर भर की हर उम्र की महिलाओं ने पहुंचकर भाग लिया. इस शिविर में अस्पताल की नर्सों ने भी ब्लड डोनेट किया इस दौरान कई युवतियों ने और महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया था. जिससे वह काफी उत्साहित दिखी ब्लड डोनेट करने वाली एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि लोगों में यह भ्रांति है कि 60 की उम्र पार करने के बाद रक्तदान करना ठीक नहीं होता लोगों को लगता है कि उनमें खून से परेशानी होगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है लोगों को हर उम्र में बढ़-चढ़कर इस महादान में भाग लेना चाहिए जो किसी और का जीवन भी बचा सकता है.
शिविर के दौरान कई समाजसेवी और अस्पताल प्रबंधन का स्टाफ समेत आरएमओ डॉ राजोरिया और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ देवेश शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा रक्तदान कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का इससे बेहतर और अच्छा तरीका हो ही नहीं सकता.