भिंड। प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री बने डॉक्टर अरविंद भदौरिया गुरुवार को भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मंत्री भदौरिया का यह पहला दौरा रहेगा. जहां वे भिंड शहर में सुबह 6:30 बजे गुरु दीक्षा के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे भिंड से ही अपनी विधानसभा क्षेत्र अटेर के ग्राम सकराया के हाईस्कूल विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.
अब तक यह निश्चित नहीं है कि यह कार्यक्रम कहां से संचालित होगा फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री अरविंद भदौरिया अपने निज निवास से या भिंड सर्किट हाउस से यह वर्चुअल लोकार्पण का कार्यक्रम कर सकते हैं. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे वह भिंड से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. मंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे पर जब अरविंद भदौरिया भिंड आए थे, तो मालनपुर से लेकर भिंड तक करीब 12 घंटे लंबा स्वागत सत्कार हुआ था. सैकड़ों पंडालों पर रुके थे और भिंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे.
इस दौरान न तो उन्होंने मास्क लगाया था और पूरे जश्न में अरविंद भदोरिया के समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई थी. अपने भिंड दौरे से लौटकर भोपाल पहुंचे मंत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया था. हाल ही में वे नेगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. ऐसे में अब शायद इससे सबक लेते हुए ही भिंड के दूसरे दौरे पर सकराया हाई स्कूल का लोकार्पण वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है.