भिंड। प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरु हो रही हैं. इसको लेकर कलेक्टर और एसपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उनके एक फरमान से मीडिया कर्मियों और अधिकारियों के बीच बहस हो गई. जिसमें उन्होंने मीडिया कर्मियों को कैमरे और मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्रों में एंट्री पर रोक लगाने की बात कही. कलेक्टर के इस फरमान के बाद मीडिया कर्मियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया.
भिंड हमेशा से बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए बदनाम रहा है. तत्कालीन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा के समय नकल पर लगाम कसी गई थी, लेकिन उनके जाते ही, शिक्षा माफिया फिर से सक्रिय हो गए है. परीक्षा केंद्रों में कैमरे के साथ मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने से प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. पत्रकारों का कहना है कि, बिना कैमरे के परीक्षा केंद्र के अंदर की सही स्थिति कैसे दिखाई जा सकेगी. वहीं कलेक्टर ने बताया कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल से ही ये आदेश आए हैं.
बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 29 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और बाकियों को संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है.