ETV Bharat / state

भिंड में कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या

भिंड के जवासा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुई गोलीबारी में कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. जवासा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Congress leader killed in broad daylight
कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:59 PM IST

भिंड। जवासा गांव में पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी की वारदात हो गई, जिसमें गोली लगने से एक कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या

देहात थाना क्षेत्र के जवासा गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता मुकेश कुशवाहा और शंकर कुशवाहा के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है, जिसके चलते आज दोपहर करीब 2.30 बजे दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया, जिसके बाद आरोपी शंकर कुशवाह अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया और मुकेश कुशवाह पर ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दिया.

अचानक हुई इस गोलीबारी में गोली कांग्रेस नेता मुकेश सहित उनके करीबी रिश्तेदार प्रवीण कुशवाह के सीने में जा लगी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गांव में अचानक हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. गोलीबारी में दो लोगों की सनसनीखेज वारदात के बाद एहतियात के तौर पर जवासा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

भिंड। जवासा गांव में पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी की वारदात हो गई, जिसमें गोली लगने से एक कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या

देहात थाना क्षेत्र के जवासा गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता मुकेश कुशवाहा और शंकर कुशवाहा के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है, जिसके चलते आज दोपहर करीब 2.30 बजे दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया, जिसके बाद आरोपी शंकर कुशवाह अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया और मुकेश कुशवाह पर ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दिया.

अचानक हुई इस गोलीबारी में गोली कांग्रेस नेता मुकेश सहित उनके करीबी रिश्तेदार प्रवीण कुशवाह के सीने में जा लगी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गांव में अचानक हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. गोलीबारी में दो लोगों की सनसनीखेज वारदात के बाद एहतियात के तौर पर जवासा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.