भिंड। बुधवार को दिनदहाड़े मेहगांव क्षेत्र में तीन महिला को एक अन्य महिला से चैन स्नैचिंग करना उस समय भारी पड़ गया. जब वारदात के दौरान पीड़ित महिला ने तीनों महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद महिला ने मौके पर ही चैन स्नैचिंग करने वाली महिला को जमकर धुन दिया. पूरे मामले को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. महिला ने पकड़ी गई महिला की बाकी दो अन्य साथियों की भी जमकर पिटाई कर दी और डायल हंड्रेड बुलाकर तीनों महिला चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.
मेहगांव कस्बे के धान मिल इलाके में रहने वाली वर्षा बुधवार को दवा लेने अस्पताल गई थीं. जहां अस्पताल से निकलते ही जबरन 3 महिलाओं ने रिक्शे में उसके साथ बैठने की कोशिश की और इसी दौरान उनमें से एक महिला ने पीड़ित वर्षा के गले से सोने की चेन खींच ली. अचानक चैन खींचने से पीड़ित महिला को शक हो गया और उसने रंगे हाथों महिला चोर को पकड़कर शोर मचा दिया. जिस पर तुरंत भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसके बाद पीड़िता ने उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने चोर महिलाओं की पिटाई का वीडियो भी बना लिया. वहीं पीड़िता ने मामले की शिकायत मेहगांव पुलिस थाने से की है.
वहीं प्रशिक्षु डीएसपी और मेहगांव थाना प्रभारी नेहा गौर के मुताबिक तीनों आदिवासी महिलाएं मुरैना जिले से आई हैं. तीनों को फिलहाल पुलिस थाने में ही रखा गया है. उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाती है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.