भिंड। जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्र के अखदेवा गांव में कुंए में तीन गायों के गिरने की घटना सामने आई है. गायों की आवाज आने पर खेत के आस - पास काम कर रहें किसानों ने रावतपुरा पुलिस को इसकी जानकारी दी. जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गाय को निकालने के लिए रेक्सयू टीम को बुलाया और मशीन की मदद से 12 घंटों से गिरी गायों को बाहर निकाला.
वहीं 12 घंटे से कुएं में गिरी तीन गायों में से एक गाय की मौत हो गई और 2 गायों को जिंदा निकाला गया, जिसमें से एक गाय की हालत गंभीर बनी हुई है.