ETV Bharat / state

कलयुगी रिश्ते! बुजुर्ग पिता ने नहीं दिए पैसे बेटे ने भांजी लाठियां, पत्नी ने काटा कान - भिंड में बेटे ने पिता को लाठियों से पीटा

भिंड में कलयुगी बेटे ने पैसे के लिए अपने पिता की लाठियों से पिटाई कर दी. जबकि पत्नी ने पति का कान काट लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Son beat up father in Bhind
बुजुर्ग को पीटता बेटा और पत्नी
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:09 PM IST

भिंड। जिले के रौन कस्बे में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी. बुजुर्ग को उसकी पत्नी और बेटों ने बंटवारे के लिए बेरहमी से पीटा. बेटे ने पिता को सरेआम लाठियां मारी तो पत्नी ने उसका कान काट लिया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाकर पुलिस तक पहुंचाया.

पत्नी और बेटों ने किया हुक्का पानी बंद: चौंकाने वाली यह घटना जिले के रौन कस्बे की है. यहां वार्ड 4 में रहने वाले आदिराम राठौर परिवार के भरण पोषण को लेकर कई वर्षों से दिल्ली में नौकरी करते रहे. जो पैसे कमाये उनसे परिवार की रोटी का इंतज़ाम किया. कुछ बचत और कुछ कर्ज लेकर दोनों बेटे आशीष और कल्लू को पढ़ाया लिखाया, शादी कर दी और मकान भी बनवा दिया. जीवन में सभी सुख देखने की चाहत जल्द किसी डरावने सपने में बदल गई. पहले बेटों ने पिता का कर्जा चुकाने से इनकार कर दिया फिर मां के साथ मिलकर पिता आदिराम का भोजन पानी भी बंद कर दिया. मजबूरन आदि राम ने खुद एक कमरे में रहते हुए खाना पकाना और फिर खाना शुरू किया, लेकिन यह भी पत्नी और बेटों को रास नहीं आया. तीनों आये दिन उसके साथ कर्ज की बात पर झगड़ते रहे.

घायल बुजुर्ग को सरे राह पीटा: हर रोज होने वाले इस झगड़े से तंग आकर जब आदिराम ने अपने नाम की 6 बीघा फसल को बेचकर कर्ज चुकाने का फैसला सुनाया और अपने बड़े बेटे को फसल देने से इनकार कर दिया तो बेटे आशीष ने पिता पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उसकी अपनी पत्नी ने अपने दातों से उसका कान काट लिया. ये पूरा हंगामा घर के बाहर बीच मोहल्ले में हुआ. जब लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की तो बेटे ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह लोगों ने उसे बचाया और थाने पहुंचाया जहां पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू की और उसे इलाज के लिए रौन अस्पताल में भर्ती कराया.

क्राइम की खबर कुछ यहां पढ़ें

आरोपी बेटे पर मामला दर्ज: पुलिस ने इस मामले में बेटे आशीष के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो राह चलते किसी व्यक्ति ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है.

भिंड। जिले के रौन कस्बे में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी. बुजुर्ग को उसकी पत्नी और बेटों ने बंटवारे के लिए बेरहमी से पीटा. बेटे ने पिता को सरेआम लाठियां मारी तो पत्नी ने उसका कान काट लिया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाकर पुलिस तक पहुंचाया.

पत्नी और बेटों ने किया हुक्का पानी बंद: चौंकाने वाली यह घटना जिले के रौन कस्बे की है. यहां वार्ड 4 में रहने वाले आदिराम राठौर परिवार के भरण पोषण को लेकर कई वर्षों से दिल्ली में नौकरी करते रहे. जो पैसे कमाये उनसे परिवार की रोटी का इंतज़ाम किया. कुछ बचत और कुछ कर्ज लेकर दोनों बेटे आशीष और कल्लू को पढ़ाया लिखाया, शादी कर दी और मकान भी बनवा दिया. जीवन में सभी सुख देखने की चाहत जल्द किसी डरावने सपने में बदल गई. पहले बेटों ने पिता का कर्जा चुकाने से इनकार कर दिया फिर मां के साथ मिलकर पिता आदिराम का भोजन पानी भी बंद कर दिया. मजबूरन आदि राम ने खुद एक कमरे में रहते हुए खाना पकाना और फिर खाना शुरू किया, लेकिन यह भी पत्नी और बेटों को रास नहीं आया. तीनों आये दिन उसके साथ कर्ज की बात पर झगड़ते रहे.

घायल बुजुर्ग को सरे राह पीटा: हर रोज होने वाले इस झगड़े से तंग आकर जब आदिराम ने अपने नाम की 6 बीघा फसल को बेचकर कर्ज चुकाने का फैसला सुनाया और अपने बड़े बेटे को फसल देने से इनकार कर दिया तो बेटे आशीष ने पिता पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उसकी अपनी पत्नी ने अपने दातों से उसका कान काट लिया. ये पूरा हंगामा घर के बाहर बीच मोहल्ले में हुआ. जब लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की तो बेटे ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह लोगों ने उसे बचाया और थाने पहुंचाया जहां पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू की और उसे इलाज के लिए रौन अस्पताल में भर्ती कराया.

क्राइम की खबर कुछ यहां पढ़ें

आरोपी बेटे पर मामला दर्ज: पुलिस ने इस मामले में बेटे आशीष के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो राह चलते किसी व्यक्ति ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.