भिंड। जिले के मिहोना में नवीन गल्ला मंडी का लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया. मिहोना नवीन गल्ला मंडी के निर्माण अधीन होने पर लहार एसडीएम प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया है.
![SDM carried out surprise inspection of Naveen Galla Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7537667_838_7537667_1591679221076.png)
औचक निरीक्षण में मिहोना तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर, मिहोना नगर परिषद सीएमओ केएन तिवारी मौजूद रहे. लहार एसडीएम ने मिहोना गल्ला मंडी प्रभारी अभिमान तिवारी को पूछताछ करने के लिए बुलाया और नवीन गल्ला मंडी में निर्माण कार्य अधूरा होने की जानकारी ली है. नवीन गल्ला मंडी के सब इंजीनियर गुप्ता के फोन पर बात कर नवीन गल्ला मंडी का जल्द से जल्द काम पूरा करने की बात कही. साथ ही नवीन गल्ला मंडी में टीन सेट से लेकर व्यापारियों के लिए गोदाम की व्यवस्था भी कराने के लिए कहा.