भिंड। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है. भिंड दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कहा कि किसानों का पचास हजार रुपये तक कर्ज माफ हुआ जबकि दो लाख होना चाहिए था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि संकट की घड़ी में सरकार को किसानों के साथ खड़े होना होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अटेर में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए. सिंधिया ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो आपदा के समय किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार को भी अन्नदाता के साथ खड़े होना होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अटेर के बाढ़ पीड़ितों के हालचाल जानने पहुंचे थे. भिंड में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सिंधिया ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रिंस दुबे और सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह से मुलाकात की.