भिंड। जिले के लहार थाने में महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए सामाजिक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और महिलाओं, बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक वातावरण तैयार करने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने "सम्मान" अभियान का शुभारंभ किया. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अभियान की शुरूआत ऑनलाइन की, जिसका ऑनलाइन प्रसारण लहारथाना प्रांगण में भी किया गया.
कार्यक्रम में लहार एसडीओपी अवनीश बंसल, थाना प्रभारी उपेंद्र छारी, उप निरीक्षक पूजा दोहरे, महिला बाल विकास अधिकारी सीमा कोल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने महिलाओं और बालिकाओं को अपराधों से बचाव के सुझाव दिए और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा. साथ ही लहार एसडीओपी अवनीश बंसल एवं थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने अपने पर्सनल मोबाइल नम्बर भी छात्राओं के साथ साझा किया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर महिला पुलिस को तुरंत सूचित किया जा सके.