भिंड। रविवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती एक विचारधीन कैदी के भाग जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत उसकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
दरअसल रविवार सुबह जिला अस्पताल से भागे एक दुष्कर्म के आरोपी विचाराधीन कैदी ने पुलिस विभाग की नाक में दम कर दिया था, जहां आरोपी रविवार को सुबह करीब 5 बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
जिसके बाद भिंड शहर कोतवाली पुलिस ने लगातार सर्चिंग कर आरोपी को देर रात मिहोना थाना क्षेत्र के एक गांव से धर दबोचा है. वहीं एसपी ने मामले की जांच में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है.
इस बात की जानकारी खुद चंबल आईजी मनोज शर्मा और एसपी मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को दी है, साथ ही उन्होंने आरोपी तक पहुंचने वाली टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार देने की बात भी कही और कहा की आगे भी इस बात पर ध्यान दिया जाएगा ताकी भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो सके.