भिंड। चीन से निकले कोरोना वायरस ने देशभर में कहर बरपाया है, जिसके रोकथाम के लिए लगातार प्रशासन द्वारा एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी के साथ अनलॉक 1 के बाद से ही निर्धारित नियमों के पालन करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. इसी कड़ी में लहार थाना प्रभारी प्रेम किशोर चतुर्वेदी ने बिना मास्क पहने गुजरने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है. इसके साथ-साथ मास्क भी वितरित किए गए हैं.
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की लहार थाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत बिना मास्क के गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों के चालान काटे गए. सूबेदार प्रेम सिंह राठौर ने 54 लोगों पर 54 सौ रुपये का चालान काटकर चालानी कार्रवाई की.
कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस की विशेष भूमिका रही है. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन और एसडीओपी दिनेश सिंह बैश्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी प्रेम किशोर चतुर्वेदी ने बिना मास्क पहने गुजरने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस कार्रवाई में लहार थाना प्रभारी प्रेम किशोर चतुर्वेदी, सूबेदार प्रेम सिंह राठौर, एसआई लोकेंद्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक पंकज शर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह,आरक्षक दीपेंद्र सैमिल, आरक्षक बिसाल भदौरिया, आरक्षक उदयभान तोमर और थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.