ETV Bharat / state

मुरैना से लापता महिला का नहीं मिला सुराग, पति फरार - Raun police station

मुरैना से 23 जनवरी को लापता हुई महिला का भिंड में दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस, NDRF टीम के साथ सिंध नदी को दो दिन से खंगाल रही हैं.

no-clue-found-of-missing-woman-of-morena-in-bhind
महिला के शव की तलाश जारी
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:22 AM IST

भिंड। मुरैना जिले से लापता एक महिला का भिण्ड में दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने NDRF टीम के साथ सिंध नदी को दो दिन से खंगाल रही है. बता दें कि महिला के पिता ने पति पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने की मुरैना के कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं महिला का पति घर से फरार है.

महिला के शव की तलाश जारी

दरअसल मुरैना जिले के गोपालपुरा की रहने वाली रचना सिकरवार 23 जनवरी से अपने घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद 26 जनवरी को रचना के पिता थान सिंह ने मुरैना के कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही पति संतोष सिकरवार पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप भी लगाया था.

पुलिस ने महिला के पिता की फरियाद पर शव की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस तफ्तीश के दौरान टीम भिंड के रौन क्षेत्र पहुंची थी, जहां ग्वालियर की NDRF टीम और रौन थाना पुलिस द्वारा 50 किलो मीटर तक सिंध नदी को खंगाला. वहीं महिला का पति संतोष सिकरवार अचानक घर से फरार हो गया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

भिंड। मुरैना जिले से लापता एक महिला का भिण्ड में दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने NDRF टीम के साथ सिंध नदी को दो दिन से खंगाल रही है. बता दें कि महिला के पिता ने पति पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने की मुरैना के कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं महिला का पति घर से फरार है.

महिला के शव की तलाश जारी

दरअसल मुरैना जिले के गोपालपुरा की रहने वाली रचना सिकरवार 23 जनवरी से अपने घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद 26 जनवरी को रचना के पिता थान सिंह ने मुरैना के कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही पति संतोष सिकरवार पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप भी लगाया था.

पुलिस ने महिला के पिता की फरियाद पर शव की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस तफ्तीश के दौरान टीम भिंड के रौन क्षेत्र पहुंची थी, जहां ग्वालियर की NDRF टीम और रौन थाना पुलिस द्वारा 50 किलो मीटर तक सिंध नदी को खंगाला. वहीं महिला का पति संतोष सिकरवार अचानक घर से फरार हो गया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

Intro:एक महिला का भिण्ड में दो दिन बाद भी कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम के साथ सिंध नदी की दो दिन से खंगाल रही है। महिला के पिता ने पति पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने की पुलिस से मुरैना जिले में शिकायत दर्ज कराई थी। वही महिला का पति घर से फरार है। दरअसल मुरैना जिले के गोपालपुरा की रहने बाली रचना सिकरवार 23 जनवरी से अपने घर से लापता हो गई। 26 जनवरी को रचना के पिता थान सिंह ने मुरैना के कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पति संतोष सिकरवार पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लगाया। Body:एक महिला का भिण्ड में दो दिन बाद भी कोई सुराग नही लगाConclusion:एंकर- मुरैना जिले से लापता एक महिला का भिण्ड में दो दिन बाद भी कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम के साथ सिंध नदी की दो दिन से खंगाल रही है। महिला के पिता ने पति पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने की पुलिस से मुरैना जिले में शिकायत दर्ज कराई थी। वही महिला का पति घर से फरार है। दरअसल मुरैना जिले के गोपालपुरा की रहने बाली रचना सिकरवार 23 जनवरी से अपने घर से लापता हो गई। 26 जनवरी को रचना के पिता थान सिंह ने मुरैना के कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पति संतोष सिकरवार पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला के पिता की फरियाद पर रचना के शव की तलाश शुरू कर दी।पुलिस तफ्तीश के दौरान टीम भिण्ड के रौन क्षेत्र में पहुची। जहाँ ग्वालियर की एनडीआरएफ टीम और रौन थाना पुलिस के साथ मिलकर 50 किलो मीटर तक सिंध नदी को खंगाला। दो दिन की पड़ताल के बाद पुलिस के हाथ खाली रहे। वही महिला रचना का पति संतोष सिकरवार अचानक घर से फरार हो गया। जिससे पुलिस को रचना की तलाश में पसीना छूट रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
बाइट- संजीव नयन शर्मा, टीआई थाना रौन जिला भिण्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.