ETV Bharat / state

MP Bhind NCC: मिशन लाइफ अभियान के तहत कैडेट्स ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

author img

By

Published : May 19, 2023, 7:40 AM IST

भिंड की 30 एमपी बीएन बटालियन ने एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया, जो मिशन लाइफ अभियान 2023 के तहत आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कमाडिंग ऑफिसर कर्नल जगदीश राव ने एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण के बचाव की शपथ भी दिलाई.

MP Bhind NCC
मिशन लाइफ अभियान के तहत कैडेट्स ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

भिंड। शहर के बीटीआई रोड स्थित सीता नगर कॉलोनी में बने 30 एमपी बीएन एनसीसी भिंड बटालियन परिसर में गुरुवार को संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें एनसीसी ग्रुप के लगभग एक सैकड़ा से अधिक कैडेट्स शामिल हुए. इस दौरान प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए इन कैडेड्स ने शपथ भी ली. कार्यक्रम में प्रकृति को बचाने पर चर्चा हुई. मिशन लाइफ 2023 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगदीश राव ने पर्यावरण और प्रकृति पर चर्चा की.

जिंदा रहने के लिए प्रकृति को सहेजें : राव ने कहा कि प्रकृति को बचाकर ही हम जीवित रह सकते हैं. प्रकृति ही हमारी जिंदगी को सुन्दर और स्वस्थ बनाती है. उन्होंने कहा कि यदि आप प्रकृति की सुन्दरता से प्यार करते हैं तो प्रकृति अपनी लुभावनी भव्यता से आपको चकाचौंध कर देगी. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राव ने सभी कैडेट्स से एक पेड़ लगाने के साथ ही प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलीथिन का उपयोग न करने, साइकिल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही कमांडिंग ऑफिसर ने बिजली-पानी बचाने और पर्यावरण की रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी को लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम ने शुरू किया है मिशन लाइफ अभियान : कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि मिशन लाइफ कन्सेप्ट का लक्ष्य अपने पर्यावरण को बर्बाद होने से बचाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लास्गो में सीओपी 26 के दौरान ‘मिशन लाइफ अभियान’ की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने सभी कैडेट्स को शपथ भी दिलाई. इस कार्यक्रम में जैन डिग्री कॉलेज, हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-1, एमजेएस कॉलेज और मेहगांव कॉलेज के 150 कैडेट्स के साथ 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिंड के कर्नल सुमित पंत, सूबेदार मेजर सुनील कुमार और समस्त पीआई स्टाफ मौजूद रहे थे.

भिंड। शहर के बीटीआई रोड स्थित सीता नगर कॉलोनी में बने 30 एमपी बीएन एनसीसी भिंड बटालियन परिसर में गुरुवार को संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें एनसीसी ग्रुप के लगभग एक सैकड़ा से अधिक कैडेट्स शामिल हुए. इस दौरान प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए इन कैडेड्स ने शपथ भी ली. कार्यक्रम में प्रकृति को बचाने पर चर्चा हुई. मिशन लाइफ 2023 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगदीश राव ने पर्यावरण और प्रकृति पर चर्चा की.

जिंदा रहने के लिए प्रकृति को सहेजें : राव ने कहा कि प्रकृति को बचाकर ही हम जीवित रह सकते हैं. प्रकृति ही हमारी जिंदगी को सुन्दर और स्वस्थ बनाती है. उन्होंने कहा कि यदि आप प्रकृति की सुन्दरता से प्यार करते हैं तो प्रकृति अपनी लुभावनी भव्यता से आपको चकाचौंध कर देगी. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राव ने सभी कैडेट्स से एक पेड़ लगाने के साथ ही प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलीथिन का उपयोग न करने, साइकिल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही कमांडिंग ऑफिसर ने बिजली-पानी बचाने और पर्यावरण की रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी को लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम ने शुरू किया है मिशन लाइफ अभियान : कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि मिशन लाइफ कन्सेप्ट का लक्ष्य अपने पर्यावरण को बर्बाद होने से बचाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लास्गो में सीओपी 26 के दौरान ‘मिशन लाइफ अभियान’ की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने सभी कैडेट्स को शपथ भी दिलाई. इस कार्यक्रम में जैन डिग्री कॉलेज, हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-1, एमजेएस कॉलेज और मेहगांव कॉलेज के 150 कैडेट्स के साथ 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिंड के कर्नल सुमित पंत, सूबेदार मेजर सुनील कुमार और समस्त पीआई स्टाफ मौजूद रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.