भिंड। राज्यपाल का दौरा किसी भी क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात होती है. खासकर ग्रामीण अंचलों में अगर राज्यपाल आते हैं तो जनता में उत्साह देखते ही बनता है. ऐसा ही उत्साह भिंड क्षेत्र के परा गांव के लोगों में देखा जा रहा है. बड़ी बात यह है कि गवर्नर मंगू भाई पटेल इसी गांव के एक पीएम आवास लाभार्थी धर्मेंद्र शाक्य के घर भोजन भी करेंगे. धर्मेंद्र और उनके परिवार को जब यह पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
गर्व महसूस कर रहे हैं लाभार्थी : ईटीवी भारत ने जब धर्मेंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि राज्यपाल के घर आने की सूचना गांव के सरपंच और सचिव ने दी थी. उन्हें यह जानकर बहुत गर्व महसूस हुआ कि वे हमारे घर भोजन करेंगे. प्रशासन ने इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी हैं. वे लोग तैयारी कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने बताया कि भोजन के लिए बैठक व्यवस्था भी पारम्परिक रखी गयी है. भोजन सामान्य रूप से जमीन पर बैठकर कराया जाएगा. धर्मेंद्र शाक्य की माता ने बताया को आज वे राज्यपाल को चंबल के देसी भोज कराएंगी. यहां की पारंपरिक सब्जियां परोसेंगी. उनके भोजन के लिए भिंडी की सब्जी, बैगन का भर्ता, दाल, कढ़ी-चावल और खीर बनाई जा रही है. वह दोपहर में भोजन करेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ग्रामीणों में खुशी की लहर : बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल जिस जिले के दौरे पर जाते हैं तो वहां गरीब लोगों से संवाद करते हैं. साथ ही सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हैं. वहीं, भिंड के परा गांव में राज्यपाल के दौरे को देखते हुए कल से प्रशासन के अफसर सक्रिय हैं. पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. राज्यपाल के दौरे को देखते हुए गांव में एक अलग ही माहौल दिख रहा है.