ETV Bharat / state

MP Bhind कलेक्टर ने की समीक्षा, मेहगांव को छोड़कर सभी तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 2:26 PM IST

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिंड के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम भिण्ड-अटेर, एसडीएम मेहगांव सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे. कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए पाया कि कुछ विभागों के द्वारा अच्छा कार्य किया गया है.

MP Bhind Collector reviewed works
MP Bhind कलेक्टर ने की समीक्षा

भिंड। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर समस्त सेक्टर अधिकारी, सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में लगभग 2.5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाना शेष हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने अमले को एक्टिवेट करें और विशेष ड्राइव चलाकर कैम्प लगाकर आने वाले दिनों में इन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं : उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड कैम्प एवं आयुष्मान कार्ड के लाभ का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए. हर शासकीय कार्यालय में बैनर लगवाए जाएं, जन अभियान परिषद अपने स्तर से प्रचार प्रसार करें, राशन की दुकानों, मदिरा दुकानों और पेट्रोल पंपों पर फ्लैक्स, बैनर लगा होना चाहिए. स्कूलों में भी कैंप का आयोजित किए जायें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित ना रहे.

MP Bhind जल जीवन मिशन पर प्रभारी मंत्री की दो टूक, योजना के क्रियान्वयन में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

तहसीलदारों को जारी होंगे नोटिस : उन्होंने स्वामित्व योजना में कितने ग्रामों में ड्रोन फ्लाई हो गया के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम को लीडरशिप लेना है इस योजना में कोई कमी नहीं होना चाहिए. उन्होंने सीएम आवासीय भू-अधिकार की समीक्षा की। जिसमें तहसीलदार मेहगांव द्वारा सीएम आवासीय भू-अधिकार की प्रगति संतुष्टिपूर्वक पाई गई. सभी तहसीलदारों की प्रगति कम पाए जाने पर तहसीलदार मेहगांव को छोड़कर सभी तहसीलदार को नोटिस जारी करने निर्देश दिए. उन्होंने धारणाधिकार के संबंध में जानकारी ली साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद भी प्रगति नहीं लाने पर समस्त एसडीएम को नोटिस जारी करने निर्देश दिए.

भिंड। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर समस्त सेक्टर अधिकारी, सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में लगभग 2.5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाना शेष हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने अमले को एक्टिवेट करें और विशेष ड्राइव चलाकर कैम्प लगाकर आने वाले दिनों में इन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं : उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड कैम्प एवं आयुष्मान कार्ड के लाभ का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए. हर शासकीय कार्यालय में बैनर लगवाए जाएं, जन अभियान परिषद अपने स्तर से प्रचार प्रसार करें, राशन की दुकानों, मदिरा दुकानों और पेट्रोल पंपों पर फ्लैक्स, बैनर लगा होना चाहिए. स्कूलों में भी कैंप का आयोजित किए जायें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित ना रहे.

MP Bhind जल जीवन मिशन पर प्रभारी मंत्री की दो टूक, योजना के क्रियान्वयन में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

तहसीलदारों को जारी होंगे नोटिस : उन्होंने स्वामित्व योजना में कितने ग्रामों में ड्रोन फ्लाई हो गया के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम को लीडरशिप लेना है इस योजना में कोई कमी नहीं होना चाहिए. उन्होंने सीएम आवासीय भू-अधिकार की समीक्षा की। जिसमें तहसीलदार मेहगांव द्वारा सीएम आवासीय भू-अधिकार की प्रगति संतुष्टिपूर्वक पाई गई. सभी तहसीलदारों की प्रगति कम पाए जाने पर तहसीलदार मेहगांव को छोड़कर सभी तहसीलदार को नोटिस जारी करने निर्देश दिए. उन्होंने धारणाधिकार के संबंध में जानकारी ली साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद भी प्रगति नहीं लाने पर समस्त एसडीएम को नोटिस जारी करने निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.