भिंड। गोहद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रविवार को मिली मां-बेटे की लाश की शिनाख्त हो गयी है, मृतक गोरमी इलाके के रहने वाले थे, आशंका जताई जा रही है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रविवार सुबह गोहद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ी लाश देखकर लग रहा था कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है और शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया है, लेकिन दोनों ही शवों की पहचान नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद गोहद थाना पुलिस ने बताया कि गोरमी से आए कुछ लोगों ने मृतकों की पहचान की है.
मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 8 फरवरी को गोरमी के एक गांव से दोपहर दवा लेने निकली थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद आस पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. जब पति ने घर में रखा संदूक देखा तो उसमें से पैसे और सामान भी गायब थे, तब पति ने इसकी शिकायत थाने में की. मृतका के पति ने हत्या के पीछे एक युवक पर शक जताया है. पति ने आशंका जताते हुए कहा कि उसकी पत्नी के उस युवक के साथ संबंध थे. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.