भिंड। कलेक्टर सभागार में हुई समीक्षा बैठक के बाद सहकारिता मंत्री मंत्री गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस को जमकर आड़े हाथों लिया. RSS पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के साथ आरएसएस ने देश के टुकड़े किए, वही काम मोदी और शाह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी योजना विफल होती नजर आ रही है. कुर्सी डगमगा रही है, इसलिए अब वे घबरा गए हैं और घर से बाहर निकलकर लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय पर तंज
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगा देने वाले बयान पर भी जमकर सियासत जारी है. सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भी कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो इंसान अपनी मां को आग लगा सकता है, ऐसे इंसान को इंदौर से बाहर निकाल फेंकना चाहिए.
किसानों को सौगात
सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने किसानों को भी सौगात दी है. उन्होंने बताया कि कई बार मुखिया की मौत के बाद जमीन के नामांतरण बंटवारे को लेकर किसान भाई परेशान होते हैं. ऐसे सभी मामलों में मार्च 2020 तक निपटा दिए जाएंगे. इसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद भी कोई मामला सामने आता है और उसमें अधिकारियों की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.