ETV Bharat / state

Ketu Gochar 2023: आज चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे केतु, इन राशि वालों के जीवन में मचेगी उथल-पुथल - केतु ग्रह चित्रा नक्षत्र

Ketu Gochar 2023: जब भी कोई ग्रह अपनी दिशा या दशा में बदलाव करे तो समझिए राशि चक्र की सभी जातियों में उथलपुथल होगी. किसी के लिए अच्छी किसी के लिए बुरे समय की दस्तक होगी. आज यानी सोमवार को केतु ग्रह चित्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में राशियों को ये बदलाव कितना प्रभावित करेगा, आइये जानते हैं.

Ketu Gochar 2023
चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे केतु
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:17 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 9:57 AM IST

Ketu Gochar 2023: ग्रह दशा, नक्षत्र और कुंडली ये ज्योतिष का लेखा जोखा है जिसका संबंध ना सिर्फ आम मनुष्य बल्कि देवताओं से भी माना जाता है. ज्योतिष में नक्षत्रों का भी बहुत महत्व है. कुल 27 नक्षत्र जिनके हर नक्षत्र के चार पद बताये गए हैं और 12 राशि मानी गई हैं. जब कोई ग्रह किसी राशि या नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर होता है. 26 जून को मोक्ष, अध्यात्म, वैराग्य, तंत्र के कारक केतु 27 में से 14वें नक्षत्र यानी चित्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. जिससे राशि चक्र की सभी राशियां प्रभावित होंगी. किसी पर इसका प्रभाव अच्छा तो किसी पर बुरा प्रभाव रहेगा.

मेष- केतु के चित्र नक्षत्र में प्रवेश से विवाह संबंध में हौदा होगा, वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे, अविवाहितों को जल्द विवाह योग बनने के आसार हैं. हालांकि यह कुंडली में शुक्र की दशा पर निर्भर होगा.

वृषभ- जीवन सुखद और फलदायी बनेगा, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और मेहनत का फल मिलेगा. केतु इस राशि की कुंडली में छठे भाव में हैं और वे इस राशि के स्वामी हैं तो शुभ प्रभाव रहेगा. यदि महासभा उपयुक्त हो तो जातकों को विदेश जाने और वहां बसने का भी मौका मिल सकता है.

मिथुन- पांचवें भावि में केतु मौजूद हैं जिसका प्रभाव नकारात्मक रहेगा. जीवन में कठनाई बढ़ेगी. प्रेम सम्बंध में समस्याएं आयेंगी, माता पिता को भी अपने बच्चों की और से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. छात्र जातकों को भी पढ़ाई में दिक्कतें आने की सम्भावना है.

कर्क- इस राशि पर केतु का प्रभाव शुक्र और चन्द्र की दशा पर निर्भर करेगा यदि चौथे भाव के स्वामी यानी शुक्र अच्छी स्थिति में है तो अच्छा रहेगा अन्यथा माता पिता से संबंध में खटास आ सकती है. वही, शुक्र के साथ चंद्र शुभ स्थिति में होंगे तो किसी तरह का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं रहेगा. अन्यथा परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है.

सिंह- इस राशि में केतु तीसरे भाव में गोचर करेंगे, फल स्वरूप आपकी भाई-बहन से अनबन हो सकती है. प्रियजनों के बीच संवेदनहीनता आ सकती है. हालांकि कुंडली में बुध की स्थिति सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होती है. ऐसे में वह जल्दी स्थिति को खराब नहीं होने देता. साथ ही यदि कुंडली में मंगल की दशा अच्छी रही तो केतु जातकों को साहस और बल प्रदान करेगा. फिर भी संभलकर रहने की आवश्यकता है.

कन्या- केतु के प्रभाव से कन्या राशि के लिए उनकी वाणी उनकी दुश्मन बन सकती है. क्यूंकि इनका गोचर कुंडली के दूसरे भाव में होगा. जिसके असर से आपकी वाणी में कठोरता हो सकती है जो बनते काम बिगाड़ने का काम करेगी. आर्थिक परेशानियों खड़ी हो सकती हैं. परिवार के साथ भी संबंधों में उतार चढ़ाव आ सकते हैं. इसलिए शब्दों का चयन सोच समझकर करें.

तुला- शुभ प्रभाव का गोचर केतु तुला राशि में लेंगे. कुंडली के पहले भाव में गोचर करने से केतु का प्रभाव आत्मकेन्द्रित बना सकता है. हालांकि इस दौरान जातकों की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, आप रिसर्च में भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

वृश्चिक- केतु का 12वें भाव में होना शुभ रहेगा, चूंकि केतु अध्यात्म, वैराग्य के कारक हैं. ऐसे में अन्य ग्रहों की अच्छी दशा का समर्थन रहा तो अध्यात्म की और झुकाव बढ़ेगा. जातकों को रुचि अनुसार विदेश जाने का मौका मिल सकता है, वहां बसने की सम्भावना भी बन सकती है. लेकिन अगर शुक्र या बुध अशुभ स्थिति में हुए तो नुकसान होगा.

Also Read: धर्म से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें

धनु- केतु धनु के एकादश भाव में मौजूद हैं और अब लग्न भाव में वे चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसके फल स्वरूप पहले से धन और लाभ के भाव में होने से आर्थिक रूप से लाभ होगा. यदि शुक्र कुंडली में अच्छी स्थिति में रहे तो आर्थिक संपन्नता बनी रहेगी साथ ही पैसा जोड़ने में भी सफलता मिलेगी.

मकर- इस राशि में केतु दावे भाव में रहेंगे. इसके परिणाम नकारात्मक रहने वाले हैं. परिवार पिता से संबंध बिगड़ेंगे, व्यापार में मेहनत के बाद भी उसका फल नहीं मिल पाएगा. मान, पद और प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है, मानसिक तनाव रहेगा. सिर्फ मेहनत से कमाया पैसा ही टिक पाएगा.

कुंभ- जीवन में शुभ प्रभाव रहेगा, केतु कुंडली के नवें भाव में रहेंगे. परिवार में सुख समृद्धि आएगी, पिता से चली आ रही अनबन दूर होगी. बच्चों से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करेंगे, व्याप्त में भी मेहनत का फल मिलेगा, हालांकि धन संचय में समस्या रहेगी.

मीन- केतु आठवें भाव में होंगे, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिरेंगे, लम्बे समय तक रहने वाली बीमारियों या दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. जीवन पर भी खतरे की घंटी बज सकती है, संभलकर रहें. कुंडली में मंगल और शुक्र की खराब दशा चल रही है जो समस्याओं को और बढ़ाएगी.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Ketu Gochar 2023: ग्रह दशा, नक्षत्र और कुंडली ये ज्योतिष का लेखा जोखा है जिसका संबंध ना सिर्फ आम मनुष्य बल्कि देवताओं से भी माना जाता है. ज्योतिष में नक्षत्रों का भी बहुत महत्व है. कुल 27 नक्षत्र जिनके हर नक्षत्र के चार पद बताये गए हैं और 12 राशि मानी गई हैं. जब कोई ग्रह किसी राशि या नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर होता है. 26 जून को मोक्ष, अध्यात्म, वैराग्य, तंत्र के कारक केतु 27 में से 14वें नक्षत्र यानी चित्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. जिससे राशि चक्र की सभी राशियां प्रभावित होंगी. किसी पर इसका प्रभाव अच्छा तो किसी पर बुरा प्रभाव रहेगा.

मेष- केतु के चित्र नक्षत्र में प्रवेश से विवाह संबंध में हौदा होगा, वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे, अविवाहितों को जल्द विवाह योग बनने के आसार हैं. हालांकि यह कुंडली में शुक्र की दशा पर निर्भर होगा.

वृषभ- जीवन सुखद और फलदायी बनेगा, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और मेहनत का फल मिलेगा. केतु इस राशि की कुंडली में छठे भाव में हैं और वे इस राशि के स्वामी हैं तो शुभ प्रभाव रहेगा. यदि महासभा उपयुक्त हो तो जातकों को विदेश जाने और वहां बसने का भी मौका मिल सकता है.

मिथुन- पांचवें भावि में केतु मौजूद हैं जिसका प्रभाव नकारात्मक रहेगा. जीवन में कठनाई बढ़ेगी. प्रेम सम्बंध में समस्याएं आयेंगी, माता पिता को भी अपने बच्चों की और से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. छात्र जातकों को भी पढ़ाई में दिक्कतें आने की सम्भावना है.

कर्क- इस राशि पर केतु का प्रभाव शुक्र और चन्द्र की दशा पर निर्भर करेगा यदि चौथे भाव के स्वामी यानी शुक्र अच्छी स्थिति में है तो अच्छा रहेगा अन्यथा माता पिता से संबंध में खटास आ सकती है. वही, शुक्र के साथ चंद्र शुभ स्थिति में होंगे तो किसी तरह का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं रहेगा. अन्यथा परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है.

सिंह- इस राशि में केतु तीसरे भाव में गोचर करेंगे, फल स्वरूप आपकी भाई-बहन से अनबन हो सकती है. प्रियजनों के बीच संवेदनहीनता आ सकती है. हालांकि कुंडली में बुध की स्थिति सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होती है. ऐसे में वह जल्दी स्थिति को खराब नहीं होने देता. साथ ही यदि कुंडली में मंगल की दशा अच्छी रही तो केतु जातकों को साहस और बल प्रदान करेगा. फिर भी संभलकर रहने की आवश्यकता है.

कन्या- केतु के प्रभाव से कन्या राशि के लिए उनकी वाणी उनकी दुश्मन बन सकती है. क्यूंकि इनका गोचर कुंडली के दूसरे भाव में होगा. जिसके असर से आपकी वाणी में कठोरता हो सकती है जो बनते काम बिगाड़ने का काम करेगी. आर्थिक परेशानियों खड़ी हो सकती हैं. परिवार के साथ भी संबंधों में उतार चढ़ाव आ सकते हैं. इसलिए शब्दों का चयन सोच समझकर करें.

तुला- शुभ प्रभाव का गोचर केतु तुला राशि में लेंगे. कुंडली के पहले भाव में गोचर करने से केतु का प्रभाव आत्मकेन्द्रित बना सकता है. हालांकि इस दौरान जातकों की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, आप रिसर्च में भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

वृश्चिक- केतु का 12वें भाव में होना शुभ रहेगा, चूंकि केतु अध्यात्म, वैराग्य के कारक हैं. ऐसे में अन्य ग्रहों की अच्छी दशा का समर्थन रहा तो अध्यात्म की और झुकाव बढ़ेगा. जातकों को रुचि अनुसार विदेश जाने का मौका मिल सकता है, वहां बसने की सम्भावना भी बन सकती है. लेकिन अगर शुक्र या बुध अशुभ स्थिति में हुए तो नुकसान होगा.

Also Read: धर्म से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें

धनु- केतु धनु के एकादश भाव में मौजूद हैं और अब लग्न भाव में वे चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसके फल स्वरूप पहले से धन और लाभ के भाव में होने से आर्थिक रूप से लाभ होगा. यदि शुक्र कुंडली में अच्छी स्थिति में रहे तो आर्थिक संपन्नता बनी रहेगी साथ ही पैसा जोड़ने में भी सफलता मिलेगी.

मकर- इस राशि में केतु दावे भाव में रहेंगे. इसके परिणाम नकारात्मक रहने वाले हैं. परिवार पिता से संबंध बिगड़ेंगे, व्यापार में मेहनत के बाद भी उसका फल नहीं मिल पाएगा. मान, पद और प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है, मानसिक तनाव रहेगा. सिर्फ मेहनत से कमाया पैसा ही टिक पाएगा.

कुंभ- जीवन में शुभ प्रभाव रहेगा, केतु कुंडली के नवें भाव में रहेंगे. परिवार में सुख समृद्धि आएगी, पिता से चली आ रही अनबन दूर होगी. बच्चों से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करेंगे, व्याप्त में भी मेहनत का फल मिलेगा, हालांकि धन संचय में समस्या रहेगी.

मीन- केतु आठवें भाव में होंगे, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिरेंगे, लम्बे समय तक रहने वाली बीमारियों या दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. जीवन पर भी खतरे की घंटी बज सकती है, संभलकर रहें. कुंडली में मंगल और शुक्र की खराब दशा चल रही है जो समस्याओं को और बढ़ाएगी.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Last Updated : Jun 26, 2023, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.