ETV Bharat / state

महदौली में मिले एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संदिग्ध, पूरा गांव सील - Corona suspect

भिण्ड। जिले के गोरमी क्षेत्र में महदौली गांव का एक परिवार कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वही सूचना लगने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के 4 लोगों की जांच की.

Four people from the same family found in Mahdouli corona suspect
महदौली में मिले एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संदिग्ध
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:02 AM IST

भिण्ड। जिले के गोरमी क्षेत्र में महदौली गांव का एक परिवार कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वही सूचना लगने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के 4 लोगों की जांच की. इस दौरान सभी में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद पूरा गांव कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी घरों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

दरअसल महदौली गांव में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार के 4 लोगों में कोरोना के लक्षण होने के चलते सभी को स्वाथ्य विभाग की ओर से आइसोलेट कर लिया गया है और साथ ही बताया जा रहा है के वे सभी पिछले कई दिनों से गांव में मिले थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक परिवार का एक सदस्य हाल ही में राजस्थान से लौटा था, जिसके बाद उसकी पत्नी की भी तबियत खराब होने पर वह उसे लेकर भिण्ड शहर में स्थित सरोज नगर में भी 2-3 दिन रुका था. जब जिला अस्पताल में जांच के दौरान संदिग्ध पाया गया तो उन लोगों को क्वॉरेंटाइन कर परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी क्वारेंटाइन कर लिया गया और उनसे मिली जानकारी के बाद महदौली गांव और भिण्ड का सरोज नगर इलाके कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.

भिण्ड। जिले के गोरमी क्षेत्र में महदौली गांव का एक परिवार कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वही सूचना लगने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के 4 लोगों की जांच की. इस दौरान सभी में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद पूरा गांव कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी घरों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

दरअसल महदौली गांव में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार के 4 लोगों में कोरोना के लक्षण होने के चलते सभी को स्वाथ्य विभाग की ओर से आइसोलेट कर लिया गया है और साथ ही बताया जा रहा है के वे सभी पिछले कई दिनों से गांव में मिले थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक परिवार का एक सदस्य हाल ही में राजस्थान से लौटा था, जिसके बाद उसकी पत्नी की भी तबियत खराब होने पर वह उसे लेकर भिण्ड शहर में स्थित सरोज नगर में भी 2-3 दिन रुका था. जब जिला अस्पताल में जांच के दौरान संदिग्ध पाया गया तो उन लोगों को क्वॉरेंटाइन कर परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी क्वारेंटाइन कर लिया गया और उनसे मिली जानकारी के बाद महदौली गांव और भिण्ड का सरोज नगर इलाके कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.