भिंड। जिले में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके चलते मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं संक्रमित क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई की जा रही है.
इन मरीजों में से एक युवक बगड़ी गांव का है, जो हाल ही में अहमदाबाद से लौटा था. वहीं दूसरा कोरोना मरीज रुदौली गांव का है, जो कि ट्रक में बैठकर मुंबई से वापस आया था, जबकि दिल्ली से भिंड लौटे संक्रमित युवक के पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
इसके अलावा चौथी मरीज मोरोली गांव की है. जिसे सक्रमण उसकी कोरोना संक्रमित सास से फैला है. इस तरह भिंड में बुधवार को 4 नए मरीज सामने आए हैं. चारों में कोरोना के कोई विशेष प्रकार के लक्षण नहीं थे.
जिले में पिछले 13 दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 82 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, इनमें से ज्यादातर मरीज दूसरे राज्यों से वापस आए हैं. ज्यादातर मरीज अहमदाबाद से लौटे हैं. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसका कारण ये भी है कि ज्यादातर मरीजों में किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं.