ETV Bharat / state

एक्टिंग में सलमान खान को भी पीछे छोड़ देंगे सीएम शिवराज, मुंबई जाकर करें MP नाम रोशन: कमलनाथ

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:25 AM IST

भिंड के गोहद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.

Election meeting
चुनावी सभा

भिंड। जिले की गोहद में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है, पर यह जो चुनाव है, यह कैसा उत्सव है, ये तो सौदेबाजी का उत्सव है, और यह तो बिकाऊ का उत्सव है.

कमलनाथ ने साधा निशाना

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अच्छी एक्टिंग करते हैं, 15,000 घोषणाएं की, पहले तो जेब में नारियल रखकर चलते थे, लेकिन अब तो मैं कहता हूं कि ट्रक में नारियल भरकर चलते हैं. जहां मन किया फोड़ दिया. इतनी अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें मुंबई जाना चाहिए, वहां जाएंगे तो मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. शिवराज सिंह एक्टिंग के मामले में सलमान खान को भी पीछे छोड़ देंगे.

पढ़ें : कमलनाथ के विवादित बयान पर सीएम शिवराज ने जताई आपत्ति, कहा: सोमवार को करूंगा मौन व्रत

कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल में इन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं. स्कूल में शिक्षक नहीं, खंभे में तार नहीं और तार में बिजली नहीं. आगे उन्होंने कहा कि किसान बिना दाम के नवजवान बिना काम के और जनता पूछती है शिवराज तुम किस काम के, वहीं सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक बार फिर कर्ज माफी का वादा किया है, अब गोहद के बाद 24 अक्टूबर को मेहगांव में भी कमलनाथ का दौरा है, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में वोट मांगने जनसभा को संबोधित करेंगे.

भिंड। जिले की गोहद में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है, पर यह जो चुनाव है, यह कैसा उत्सव है, ये तो सौदेबाजी का उत्सव है, और यह तो बिकाऊ का उत्सव है.

कमलनाथ ने साधा निशाना

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अच्छी एक्टिंग करते हैं, 15,000 घोषणाएं की, पहले तो जेब में नारियल रखकर चलते थे, लेकिन अब तो मैं कहता हूं कि ट्रक में नारियल भरकर चलते हैं. जहां मन किया फोड़ दिया. इतनी अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें मुंबई जाना चाहिए, वहां जाएंगे तो मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. शिवराज सिंह एक्टिंग के मामले में सलमान खान को भी पीछे छोड़ देंगे.

पढ़ें : कमलनाथ के विवादित बयान पर सीएम शिवराज ने जताई आपत्ति, कहा: सोमवार को करूंगा मौन व्रत

कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल में इन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं. स्कूल में शिक्षक नहीं, खंभे में तार नहीं और तार में बिजली नहीं. आगे उन्होंने कहा कि किसान बिना दाम के नवजवान बिना काम के और जनता पूछती है शिवराज तुम किस काम के, वहीं सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक बार फिर कर्ज माफी का वादा किया है, अब गोहद के बाद 24 अक्टूबर को मेहगांव में भी कमलनाथ का दौरा है, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में वोट मांगने जनसभा को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.