ETV Bharat / state

धान का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान परेशान, चक्काजाम कर किया विरोध - SDM RA prajapati

भिंड में धान खरीदी ना होने और धान का सही दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया.

farmers jammed
किसानों ने किया चक्का जाम
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:21 PM IST

भिंड। जिले में धान का उचित मूल्य मिलने और बोली लगाए जाने को लेकर किसानों ने गल्ला मंडी तिराहे गोलंबर पर चक्काजाम कर दिया था. हालांकि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय एक्का, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, एसडीएम आर.ए. प्रजापति, तहसीलदार ममता शाक्य ने किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.

धान का उचित मूल्य नहीं मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम


प्रदेश के किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में घूम रहे हैं, फिर भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं. किसानों का कहना है कि महंगी खाद, डीजल और कृषि यंत्र के चलते इस बार धान की उत्पादन लागत अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा हुई है. सरकार द्वारा धान की खरीदी नहीं करने पर व्यापारी मूल्य से 3 से 5 सौ रुपये कम में धान खरीद रहे हैं, जिससे उन्हें कर्ज का भारी बोझ उठाना पड़ सकता है. हालांकि एसडीएम आर.ए. प्रजापति ने कहा कि जल्द किसानों से बातचीत कर समस्याओं का निराकरण करेंगे.

भिंड। जिले में धान का उचित मूल्य मिलने और बोली लगाए जाने को लेकर किसानों ने गल्ला मंडी तिराहे गोलंबर पर चक्काजाम कर दिया था. हालांकि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय एक्का, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, एसडीएम आर.ए. प्रजापति, तहसीलदार ममता शाक्य ने किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.

धान का उचित मूल्य नहीं मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम


प्रदेश के किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में घूम रहे हैं, फिर भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं. किसानों का कहना है कि महंगी खाद, डीजल और कृषि यंत्र के चलते इस बार धान की उत्पादन लागत अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा हुई है. सरकार द्वारा धान की खरीदी नहीं करने पर व्यापारी मूल्य से 3 से 5 सौ रुपये कम में धान खरीद रहे हैं, जिससे उन्हें कर्ज का भारी बोझ उठाना पड़ सकता है. हालांकि एसडीएम आर.ए. प्रजापति ने कहा कि जल्द किसानों से बातचीत कर समस्याओं का निराकरण करेंगे.

Intro:धान का उचित मूल्य मिलने एवं बोली लगाए जाने से किसानों ने किया चक्का जाम अधिकारियों की समझाइश पर जाम खोलाBody:*धान खरीदी न होने व धान का सही दाम न मिलने पर किशानो ने किया चक्काजाम*
सरकार के ‘खरीद नीति’ से विमुख होने से धान की बंपर पैदावार के बाद भी सूबे के किसानों के कर्ज में डूबने का खतरा पैदा हो गया है। प्रदेश के किसान अपनी फसल लेकर मंडी-मंडी घूम रहे हैं, फिर भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। अगर कोई व्यापारी खरीदते है तो औने-पौने दाम लगाते है जिसके कारण किशानो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।वहीं सरकारी खरीद भी शुरू नहीं हुई है।
किसानों का कहना है कि महंगी खाद, डिजल, कृषि यंत्र के कारण इस बार धान की उत्पादन लागत अन्य वर्षों की तुलना में अधिक है। कर्ज लेकर किसी तरफ बंपर उपजाउ करने में सफल रहे, पर धान की खरीद में सरकार द्वारा धान खरीदी न करने से व ब्यापरिओं द्वारा कम भाव में धान बेचने पर उन पर कर्ज का भारी बोझ पड़ने संभावना प्रबल हो गई है।
कारोबारी उनकी मजबूरियों का लाभ उठाने के लिए निर्धारित मूल्य से तीन से पांच सौ रूपये कम में धान खरीद रहे हैं।
भले ही प्रशासनिक महकमा इस मामले में किसानों की गलती मान रहा हो लेकिन किसान और उनके नेता इस पर अपना अलग पक्ष रखते हैं. पहले तो खरीदी केन्द्र अब तक शुरू न होने और अंतिम समय में खरीदी के समय में बदलाव आने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. खुले आसमान में धान रखा होने से उनमें ओस से नमी भी आ गई है जबकि कुछ हिस्सा खराब भी हो गया है. ऐसे में किसान जाएं तो आखिर जाएं कहां. इसी के चलते मंडी में आए किसानों ने गल्ला मंडी तिराहे गोलंबर पर किसानों ने जाम लगा दिया शाम को देखते हुए मौके पर थाना प्रभारी संजय एक्का, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, एसडीएम आर .ए.प्रजापति तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया इसके बाद जाम खोला गया

बाइट -किसान (2)
2. आर ए प्रजापति एसडीएम गोहदConclusion:धान के सही दाम न मिलने एवं बोली न लगाए जाने से किसानों ने चक्का जाम कर दिया था जिसको अधिकारियों की समझाइश पर खोल दिया गया शनिवार को व्यापारियों के समक्ष एसडीएम किसान प्रतिनिधियों को लेकर करेंगे बातचीत जिसमें समस्याओं का निराकरण किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.