भिंड। जिले में धान का उचित मूल्य मिलने और बोली लगाए जाने को लेकर किसानों ने गल्ला मंडी तिराहे गोलंबर पर चक्काजाम कर दिया था. हालांकि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय एक्का, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, एसडीएम आर.ए. प्रजापति, तहसीलदार ममता शाक्य ने किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.
प्रदेश के किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में घूम रहे हैं, फिर भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं. किसानों का कहना है कि महंगी खाद, डीजल और कृषि यंत्र के चलते इस बार धान की उत्पादन लागत अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा हुई है. सरकार द्वारा धान की खरीदी नहीं करने पर व्यापारी मूल्य से 3 से 5 सौ रुपये कम में धान खरीद रहे हैं, जिससे उन्हें कर्ज का भारी बोझ उठाना पड़ सकता है. हालांकि एसडीएम आर.ए. प्रजापति ने कहा कि जल्द किसानों से बातचीत कर समस्याओं का निराकरण करेंगे.