भिंड। मेहगांव क्षेत्र में दो लोगों के बीच हुए विवाद के बाद जानलेवा हमले के दौरान घायल शख्स की आज ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साए परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ के साथ मेहगांव पुलिस थाने का घेराव किया, करीब डेढ़ घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब पुलिस पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया तब जाकर मामला शांत हुआ, पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
दरअसल मेहगांव तहसील के पचेरा गांव में बीती 12 मई को मुहवाद के विवाद में जानलेवा हमले में घायल हुए किशन सिंह की आज ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गयी, परिजन के मुताबिक पुलिस मामले मे अब तक किसी तरह को कार्रवाई करने में असफल रही है ना तो आरोपी पकड़े गए हैं ना ही उनकी तलाश की जा रही है. वहीं घायल की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने मेहगांव पुलिस थाने का घेराव कर दिया.
इन लोगों की मांग थी कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, लेकिन पुलिस द्वारा कागज़ी करवाई का हवाला दिया जा रहा था जिसके चलते पुलिस और मृतक के परिजन में भी जमकर बहस हुई. करीब डेढ़ घंटे चले ड्रामे के बाद जाकर पुलिस ने एफआईआर में धाराएं बढ़ाते हुए हत्या के मामले को लेकर धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया. वहीं पीड़ित पक्ष को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
बता दें कि 12 मई की रात पचेरा गांव में पुराने मुहवाद से बड़े विवाद को लेकर आरोपियों ने किशन सिंह पर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था, साथ ही 3 से 4 फायर भी किये थे, जिसमें पीड़ित किशन गंभीर घायल हो गया था और इलाज के लिए उसे ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां उसकी रविवार सुबह मौत हो गयी.