भिंड। जिले में लगने वाला सूर्य मंदिर बालाजी मेला इन दिनों अपने पूरे शबाब पर होता था. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते बालाजी मेला लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया. मेले में पूरी तैयारियां हो चुकी थी. लेकिन अब यहां आए व्यापारी लॉकडाउन के चलते भिंड जिले में ही फंस गए हैं. जिसके चलते उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही.
दरअसल, भिंड जिले के सूर्य बालाजी मंदिर कछवाह घार के इष्ट देव सूर्य भगवान का इकलौता मंदिर है. उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में हर वर्ष श्रद्धालु आते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर को बंद रखा गया है. मेले में दुकान लगाने वाले वाले व्यापारियों का कहना है कि मेले की तैयारी लंबे समय से हम लोग कर रहे थे. दुकानें पूरी तरह से सजा दी गई थी. हमें उम्मीद थी कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद मेला चालू हो जाएगा. लेकिन लॉकडाउन का समय बढ़ने के वजह से हम सभी व्यापारी पूरी तरह से फंस गए हैं, न तो मेला ही चल रहा है और ना ही हम अपने घर लौट पा रहे हैं. व्यापारियों ने बताया कि एक टाइम का भोजन नगर पालिका के द्वारा मिलता है. उसी के सहारे हम गुजारा कर रहे हैं. किसी भी तरीके से हम अपने घर पहुंच जाएं यही हमारी इच्छा है.
आपको बता दें कि सूर्य बालाजी मंदिर मेले में बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं के लिए हर प्रकार के जरूरत के सामान बेचे जाते हैं. साथ ही उनके मनोरंजन के लिए झूले, वोट, नाव इत्यादि भी पूरी तरह से सजाकर तैयार कर दिया गया है, लेकिन लॉकडाउन के चलते मेले में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.