भिंड। लहार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष में दूसरे पक्ष के घर जाकर उन्हें लाठियों से पीटा. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ लहार थाना में मामला दर्ज करवाया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुरानी रंजिश का है मामला
मामला दो दिन पुराना है शोसल मीडिया पर जमकर विडीयो वायरल हो रहा है. फरियादी नीतू कुशवाह से पुरानी रंजिश के चलते आरोपियो ने नीतू के घर के बाहर पथराव किया और फिर लाठी डंडे चलाये.
तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है आरोपी सत्येन्द्र कुशवाह कमलेश विक्रम रघुवीर कुशवाह के साथ पीड़ित नीतू कुशवाह की पुरानी रंजिस थी, जिस कारण उन्होंने उसके साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.