ETV Bharat / state

शादी समारोह में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई - भिंड पुलिस

भिंड में शादी समारोह पर रोक के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. शहर के पन्ना होटल में आयोजित एक शादी समारोह में 50 से ज्यादा की संख्या में लोग शामिल हुए. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल संचालक और परिवार वालों पर कार्रवाई की.

crowd gathered for wedding ceremony in bhind
शादी समारोह में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:46 PM IST

भिंड। कोरोना कर्फ्यू में मैरिज गार्डन और होटलों में शादी पर रोक लगा दी गई है. लेकिन रोक के बावजूद भी कई लोग गाइडलाइन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला भिंड के पन्ना होटल से सामने आया है. जहां 50 से ज्यादा की संख्या में एक शादी समारोह आयोजित हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और वीडियो रिकॉर्डिंग की. गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है.

होटल संचालक, परिवार वालों पर मामला दर्ज

पन्ना होटल में चल रहे शादी समारोह की जानकारी जैसे ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस को लगी, तो कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सीधे पन्ना होटल पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने बकायदा पहले शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए होटल संचालक समेत दूल्हा-दुल्हन के अभिभावकों पर धारा-188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया.

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई

शादी से पहले पुलिस ने कराया कोरोना टेस्ट, दूल्हा आया पॉजिटिव

भिंड पुलिस कर रही कड़ी निगरानी

बता दें, भिंड में पुलिसकर्मी और प्रशासन की तरफ से शादी समारोह को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सही ढंग से हो. हालांकि अब भी कई जगह लोग भीड़ के साथ समारोह आयोजित कर रहे हैं. भिंड पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

भिंड। कोरोना कर्फ्यू में मैरिज गार्डन और होटलों में शादी पर रोक लगा दी गई है. लेकिन रोक के बावजूद भी कई लोग गाइडलाइन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला भिंड के पन्ना होटल से सामने आया है. जहां 50 से ज्यादा की संख्या में एक शादी समारोह आयोजित हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और वीडियो रिकॉर्डिंग की. गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है.

होटल संचालक, परिवार वालों पर मामला दर्ज

पन्ना होटल में चल रहे शादी समारोह की जानकारी जैसे ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस को लगी, तो कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सीधे पन्ना होटल पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने बकायदा पहले शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए होटल संचालक समेत दूल्हा-दुल्हन के अभिभावकों पर धारा-188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया.

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई

शादी से पहले पुलिस ने कराया कोरोना टेस्ट, दूल्हा आया पॉजिटिव

भिंड पुलिस कर रही कड़ी निगरानी

बता दें, भिंड में पुलिसकर्मी और प्रशासन की तरफ से शादी समारोह को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सही ढंग से हो. हालांकि अब भी कई जगह लोग भीड़ के साथ समारोह आयोजित कर रहे हैं. भिंड पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.