ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के विवादित बयान पर बवाल, कांग्रेस ने कहा- उपचुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक

रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. पढ़िए पूरी खबर..

Congress target on Rewa MP Janardhan Mishra
जनार्दन मिश्रा और डॉ अनिल भारद्वाज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:37 AM IST

भिंड। अपने बयानों से सुर्थियों में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के एक विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. इस बार उन्होंनें महिलाओं और युवतियों को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. इस मामले को लेकर जिले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है, मामले में कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह देवी की तरह पूज्य महिलाओं को लेकर बीजेपी सांसद बयान दे रहे हैं, ये बीजेपी की विचारधारा बताता है और आगामी विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की महिला वर्ग इस बात पर सबक जरूर सिखाएंगी.

जनार्दन मिश्रा पर कांग्रेस का निशाना

इससे पहले रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादित बयान दिया था. एक प्रेस कांफ्रेंस में सांसद ने कहा था कि 'जब महिलाएं और युवतियां नशा करती हैं तो फिर शराब बिक्री करने में हर्ज ही क्या है' इस बयान की कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत वो देश हैं जहां नारी को देवी के रूप में पूजते हैं और उनके बारे में ये बोलना कि पुरुषों की अपेक्षा 90 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं, नशे की गोलियां खाती हैं, ये बीजेपी की विचारधारा व्यक्त करती है. संस्कारों वाली बीजेपी का ये बयान नारी शक्ति का अपमान करने वाला है.

अनिल भारद्वाज ने कहा की शराब बेचने में शिक्षकों की ड्यूटी लगाया जाना शिक्षा के प्रति बीजेपी के का रवैया दिख रहा है. शिक्षकों से शराब बिकवाकर बीजेपी उनका अपमान कर रही है.

भिंड। अपने बयानों से सुर्थियों में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के एक विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. इस बार उन्होंनें महिलाओं और युवतियों को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. इस मामले को लेकर जिले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है, मामले में कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह देवी की तरह पूज्य महिलाओं को लेकर बीजेपी सांसद बयान दे रहे हैं, ये बीजेपी की विचारधारा बताता है और आगामी विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की महिला वर्ग इस बात पर सबक जरूर सिखाएंगी.

जनार्दन मिश्रा पर कांग्रेस का निशाना

इससे पहले रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादित बयान दिया था. एक प्रेस कांफ्रेंस में सांसद ने कहा था कि 'जब महिलाएं और युवतियां नशा करती हैं तो फिर शराब बिक्री करने में हर्ज ही क्या है' इस बयान की कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत वो देश हैं जहां नारी को देवी के रूप में पूजते हैं और उनके बारे में ये बोलना कि पुरुषों की अपेक्षा 90 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं, नशे की गोलियां खाती हैं, ये बीजेपी की विचारधारा व्यक्त करती है. संस्कारों वाली बीजेपी का ये बयान नारी शक्ति का अपमान करने वाला है.

अनिल भारद्वाज ने कहा की शराब बेचने में शिक्षकों की ड्यूटी लगाया जाना शिक्षा के प्रति बीजेपी के का रवैया दिख रहा है. शिक्षकों से शराब बिकवाकर बीजेपी उनका अपमान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.