भिंड। देहात क्षेत्र में 20 दिन पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. कत्ल के पीछे खुद मृतक की पत्नी का हाथ था. ऑटो रिक्शा का एक्सीडेंट दिखाकर प्रेमी के साथ मिलकर आरोपी पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतारा था, लेकिन पुलिस आखिरकार इस हत्या की तह तक पहुंचने में कामयाब हो गई और हत्यारे की तलाश कर ली. (bhind wife murder husband with lover)
ऐसे हुआ था हादसा: 1 अक्टूबर की रात देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑटो रिक्शा नाले के पास पलटा हुआ है, जिसका चालक गंभीर घायल है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पहचान संजय बघेल के रूप हुई थी. सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे, जो मान बैठे थे कि मौत सड़क हादसे में हुई है.
सीसीटीवी ने खोला हत्या का राज: शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि शरीर में लगी चोटें सड़क हादसे की वजह से नहीं है. इसके बाद पुलिस गहराई से जांच शुरू की, जिसमें उन्होंने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी खंगाले. जहां पुलिस ने पाया कि ऑटो रिक्शा नाले के पास आया और पलट गया, लेकिन जिस बात ने ध्यान खींचा वह यह थी कि सीसीटीवी में कुछ समय बाद ही ऑटो से निकल कर एक व्यक्ति जाता नजर आया, जिससे पुलिस का शक हत्या को लेकर यकीन में बदल गया.
केस में सामने आया 'पति, पत्नी और वो' का एंगल: पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक ऑटो चालक संजय की पत्नी नारायणी का किसी शख्स के साथ प्रेम संबंध है. जिसको लेकर पूर्व में भी दोनों पति पत्नी के बीच कई बार झगड़े हो चुके थे. ऐसे में पति से तंग आकर आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची.
पत्नी ने किया बेहोश, प्रेमी ने पत्थर से ले ली जान: शक के संदेह पर पुलिस ने जब आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले ऑटो चालक की पत्नी ने गुजरात से अपने प्रेमी को बुलाया था. रात को अपने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया था, फिर अपने पति के मुंह पर तकिया रखकर प्रेमी ने पत्थर से ऑटो चालक की हत्या कर दी.
MP Vidisha : बुजुर्ग को पत्थर से कुचलकर हत्या करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी
हत्या को कैसे एक्सीडेंट का दिया रूप: इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए भी पूरी प्लानिंग की गई थी. आरोपी महिला ने तहसीलदार नाम के अपने प्रेमी को मृतक ऑटो चालक के कपड़े पहनाए, फिर अंधेरे में प्रेमी मृतक के शव को ऑटो में रखकर ले गया और नाले के पास सड़क और ऑटो पलटा कर इसे हादसे का रूप दे दिया, लेकिन पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई घटना के फुटेज ने पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: मामले का खुलासा होते ही देहात थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मृतक के घर पहुंचे और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. परिजन ने जब विरोध किया तो पुलिस ने पूरी बात उन्हें बताई. वहीं आरोपी महिला की निशानदेही पर घर की तलाशी लेने पर तकिए के खोल में मृतक के खून से रंगे कपड़े भी बरामद हुए हैं. साथ ही दबिश देकर महिला के साथ हत्या में शामिल आरोपी प्रेमी तहसीलदार को भी गिरफ्तार कर लिया है. (bhind crime news) (bhind wife murder husband)