ETV Bharat / state

Bhind News खेत का चल रहा था बंटवारा, अचानक पहुंची पुलिस ने दूसरे खेत से बरामद किए अवैध हथियार

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:27 PM IST

भिंड के लहार क्षेत्र में चल रहे बंटवारे की नाप तौल के दौरान पुलिस को बगल वाले खेत में अवैध हथियार मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है की ये हथियार किसने खेत में छिपाए थे. Bhind News, illegal weapons in bhind farm, split in farm

Bhind News
खेत में चल रहा था बंटवारा

भिंड। जिले में अवैध हथियार मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ़्त में लिए हैं, लेकिन बुधवार को लहार पुलिस को एक खेत में छिपाए कई अवैध बंदूक मिली है. लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि, थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके जमुहा गांव में एक राजावत परिवार के दो भाई अजीत सिंह और अवधेश सिंह के बीच पारिवारिक विवाद के बाद नाते रिश्तेदारों की मौजूदगी में पारिवारिक बंटवारे के लिए खेत की नाप जोख चल रही थी. इस बीच किसी ने बगल वाले खेत में अवैध हथियार देखा था.

खेत में छिपाए गए थे अवैध हथियार: खेत में हथियार होने की सूचना थाना प्रभारी शिव सिंह यादव को मिली तो वे तुरंत मौक़े पर पहुंचे. जब खेत की तलाशी ली गयी तो वहां छिपाए गए 315 बोर का देसी कट्टा और एक पिस्टल मिली. साथ ही कुछ राउंड भी, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. जिस खेत में ये हथियार मिले, वह महाराज सिंह नाम के शख्स का बताया जा रहा है.

Sagar Crime News चांदी के जेवरात की अंतर्राज्यीय तस्करी में दागदार हुई सागर पुलिस, गृहमंत्री ने लिया संज्ञान

पुलिस पता कर रही हथियार किसने छिपाए: थाना प्रभारी का कहना है की अब तक यह पता नहीं चल सका है कि ये हथियार किसने रखे. हो सकता है विवाद के चलते अजीत या अवधेश में से किसी ने रखवाएं हों या किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा या खेत मलिक ने छिपाए हों. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मुखबिर से सूचना मिली थी की गांव में अजीत सिंह और अवधेश सिंह के खेत पर बंटवारे के दौरान बगल वाले महाराज सिंह के खेत में अवैध हथियार छिपे हैं, मौके पर जब खेत की तलाशी ली तो दो अवैध हथियार और कुछ राउंड मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया है, मामले में आरोपी अज्ञात है ऐसे में शक की सुई कई लोगों पर है, हम जांच कर रहे हैं.

भिंड। जिले में अवैध हथियार मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ़्त में लिए हैं, लेकिन बुधवार को लहार पुलिस को एक खेत में छिपाए कई अवैध बंदूक मिली है. लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि, थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके जमुहा गांव में एक राजावत परिवार के दो भाई अजीत सिंह और अवधेश सिंह के बीच पारिवारिक विवाद के बाद नाते रिश्तेदारों की मौजूदगी में पारिवारिक बंटवारे के लिए खेत की नाप जोख चल रही थी. इस बीच किसी ने बगल वाले खेत में अवैध हथियार देखा था.

खेत में छिपाए गए थे अवैध हथियार: खेत में हथियार होने की सूचना थाना प्रभारी शिव सिंह यादव को मिली तो वे तुरंत मौक़े पर पहुंचे. जब खेत की तलाशी ली गयी तो वहां छिपाए गए 315 बोर का देसी कट्टा और एक पिस्टल मिली. साथ ही कुछ राउंड भी, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. जिस खेत में ये हथियार मिले, वह महाराज सिंह नाम के शख्स का बताया जा रहा है.

Sagar Crime News चांदी के जेवरात की अंतर्राज्यीय तस्करी में दागदार हुई सागर पुलिस, गृहमंत्री ने लिया संज्ञान

पुलिस पता कर रही हथियार किसने छिपाए: थाना प्रभारी का कहना है की अब तक यह पता नहीं चल सका है कि ये हथियार किसने रखे. हो सकता है विवाद के चलते अजीत या अवधेश में से किसी ने रखवाएं हों या किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा या खेत मलिक ने छिपाए हों. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मुखबिर से सूचना मिली थी की गांव में अजीत सिंह और अवधेश सिंह के खेत पर बंटवारे के दौरान बगल वाले महाराज सिंह के खेत में अवैध हथियार छिपे हैं, मौके पर जब खेत की तलाशी ली तो दो अवैध हथियार और कुछ राउंड मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया है, मामले में आरोपी अज्ञात है ऐसे में शक की सुई कई लोगों पर है, हम जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.