भिंड. मध्यप्रदेश में चुनाव है, इसका अंदाजा आजकल राज्य के हरेक छोटे-बड़े शहर में हो रही गतिविधियों से आसानी से लग रहा है. पटवारी परीक्षा और भर्तियां हमेशा से राज्य की राजनीति का विषय रही हैं. ऐसे में एक बार फिर से इसे मुद्दे पर लोग बातचीत कर रहे हैं. मगर इससे आगे बढ़कर भिंड का एक बेरोजगार युवक ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए कुछ अलग ही अंदाज में कैंपेन छेड़ा है. शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाकर वो सवाल कर रहा है कि आखिर वो कौन हैं जो दोषी हैं और परिक्षाओं में धांधलियों के दोषियों पर कब तक कार्रवाई होगी.
क्या है मामला: दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रदेश में पटवारी परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर हड़कंप मच गया था. यहां मध्यप्रदेश में ग्वालियर के एक कॉलेज में पटवारी भर्ती परीक्षा के सेंटर पर विवाद की स्थिति बनी और जांच शुरु हुई. चंद लोगों की वजह से हजारों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया. बवाल हुआ, प्रदर्शन हुए, लेकिन मामला अब भी विवादों में है और चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है. भिंड के बेरोजगार युवा सचिन द्विवेदी ने कई पोस्टर छपवाकर शहर के कई इलाकों में लगाए हैं.
पोस्टर लगाने वाले सचिन द्विवेदी का कहना है कि, "जब से ये पोस्टर लगाये हैं, तब से ही इन पर चर्चा शुरू हो गई. कई लोग पूछ रहे हैं. लोगों तक यह बात पहुंचनी भी चाहिए. जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उन्हें इस बात का जवाब देने जनता के बीच आना चाहिए. चम्बल और भिंड ज़िले के लोगों के साथ कब तक भेदभाव होगा."
गौरतलब है कि इस मामले में सरकार ने जांच बिठा रखी है और 31 अगस्त तक जांच रिपोर्ट आनी थी. सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही है. हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आने से हजारों युवाओं की सांस अटकी है.