भिंड। बीते 9 नवंबर को दबंगों ने गवाह की पिटाई कर दी थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे नाराज परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. भिंड एसपी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामला शांत काराया गया.
देहात थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी भगवान दीखत एक सेक्स रैकेट के मामले में गवाह था. 9 नवंबर को वह सुबह बाजार गया था, जहां उसे सेक्स रैकेट से जुड़े आरोपियों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की. जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
पीड़ित की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने देहात थाना टीआई शैलेंद्र सिंह को भागवान की मौत का दोषी ठहराया है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का दाह संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी. हालांकि, एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया.