ETV Bharat / state

भिंड की सांधरी रेत खदान पर प्रशासन का छापा, रेत माफिया मौके से फरार - sandhri sand mine

भिंड में रेत माफियाओं के खिलाफ माइनिंग विभाग और पुलिस ने सांधरी रेत खदान पर छापेमार कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने पनडुब्बी को जला दिया है

administration-raid-on-bhandris-sandhuri-sand-mine-in-bhind
भिंड में हुई प्रशासन कि छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:47 PM IST

भिंड। जिला इन दिनों रेत माफियों का गढ़ बना हुआ है. बावजूद इसके ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण माफिया खुलेआम नदियों से रेत का अवैध खनन करने में लगे हुए, वहीं प्रशाशन छुटपुट कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का प्रयास करता रहता है.

भिंड में प्रशासन की छापेमार कार्रवाई
एक ऐसा ही मामला बुधवार शाम मेहगांव तहसील में अमायन थाना क्षेत्र से आया है. जहां सांधरी रेत खदान पर मेहगांव एसडीएम गणेश जयसवाल और माइनिंग विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. इस दौरान मौके से एक माफिया टीम को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन टीम ने मौके से पकड़ी एक पनडुब्बी को जब्त कर उसे आग के हवाले कर दिया हैं.भिंड जिले में सिंध और चम्बल नदी से माफिया रेत का अवेध परिवहन कर उसकी उत्तरप्रदेश में तस्करी करते हैं, लेकिन पुलिस और माइनिंग विभाग की उदासीनता के चलते इनपर लगाम नही कस पा रहा है. भिण्ड जिले में सिंध नदी से लगे लगभग हर इलाके में रेत माफिया सक्रिय हैं.

भिंड। जिला इन दिनों रेत माफियों का गढ़ बना हुआ है. बावजूद इसके ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण माफिया खुलेआम नदियों से रेत का अवैध खनन करने में लगे हुए, वहीं प्रशाशन छुटपुट कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का प्रयास करता रहता है.

भिंड में प्रशासन की छापेमार कार्रवाई
एक ऐसा ही मामला बुधवार शाम मेहगांव तहसील में अमायन थाना क्षेत्र से आया है. जहां सांधरी रेत खदान पर मेहगांव एसडीएम गणेश जयसवाल और माइनिंग विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. इस दौरान मौके से एक माफिया टीम को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन टीम ने मौके से पकड़ी एक पनडुब्बी को जब्त कर उसे आग के हवाले कर दिया हैं.भिंड जिले में सिंध और चम्बल नदी से माफिया रेत का अवेध परिवहन कर उसकी उत्तरप्रदेश में तस्करी करते हैं, लेकिन पुलिस और माइनिंग विभाग की उदासीनता के चलते इनपर लगाम नही कस पा रहा है. भिण्ड जिले में सिंध नदी से लगे लगभग हर इलाके में रेत माफिया सक्रिय हैं.
Intro:
भिण्ड जिला इनदिनों रेत माफियों का गढ़ बना हुआ है बावजूद इसके ठोस कार्रवाई न होने से माफिया खुलेआम नदियों से रेत का अवैध खनन करने में लगे। और प्रशाशन छुटपुट कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का प्रयास करता रहता है।Body:बुधवार शाम मेहगांव तहसील में अमायन थाना क्षेत्र के सांधरी रेत खदान पर मेहगांव एसडीएम गणेश जयसवाल और माइनिंग विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा इस दौरान मौके से एक माफिया टीम को चकमा दे कर फरार हो गया। लेकिन टीम ने मौके से पकड़ी एक पनडुब्बी को जब्त कर उसे आग के हवाले कर दिया। Conclusion:बता दें कि भिण्ड जिले में सिंध और चम्बल नदी से माफिया रेत का अवेध परिवहन कर उसकी उत्तरप्रदेश में तस्करी करते हैं लेकिन पुलिस और माइनिंग विभाग की उदासीनता के चलते इनपर लगाम नही कस पा रही है और भिण्ड जिले में सिंध नदी से लगे लगभग हर इलाके में रेत माफिया सक्रिय हैं।

नोट- खबर में बाइट अर्रेंज नही हो सकी है, कृपया वीडियो खबर लगाने का कष्ट करें, वीओ शॉट अटैच है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.