ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव युवक के साथी को किया आइसोलेट, मेहगांव का चौधरी मार्केट इलाका किया गया सील

author img

By

Published : May 9, 2020, 10:43 PM IST

भिंड जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद से ही हड़कंप मच गया है. जिसके बाद युवक जिस जगह मेहगांव में रुका था, उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

A young man with a corona positive man also isolated in bhind
कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ आए युवक को भी किया आइसोलेट

भिण्ड। जिले में पहला कोरोना मरीज मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ एक अन्य शख्स भी दिल्ली से भिण्ड आया था. दोनों दिल्ली से आने के बाद पहले एक रात मेहगांव में रूके थे, जिसके अगले दिन युवक जांच के लिए अस्पताल गया था. मामले की जानकारी लगते ही रात 2 बजे पुलिस और स्वास्थ्य महकमे ने मेहगांव से दूसरे शख्स को भी जिला अस्पताल ले जाकर उसे आइसोलेट कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव युवक के साथी की खबर सामने आने के बाद मेहगांव का चौधरी मार्केट इलाका सील कर दिया गया है. हालांकि यहां प्रशासन से पहले ही स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से बांस-बल्ली लगाकर इलाके में आवागमन बंद कर दिया था. अब पुलिस भी तैनात कर दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ आए युवक को भी किया आइसोलेट

मामले में भिण्ड कलेक्टर का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव युवक की जानकारी लगते ही उसके सभी कॉन्टेक्ट्स को ट्रेस कर उन्हें क्वारंटाइन भी कर लिया गया है. साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग भी पूरे प्रोटोकाल फॉलो करते हुए मरीज के कॉन्टेक्ट का भी पता लगा रहा है. वहीं अब एक बात और सामने आई है कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भिण्ड सीएमएचओ ने कहा था कि युवक दिल्ली से सीधा जिला अस्पताल आया था, उसकी कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं है. अब ये बात सामने आई है कि युवक मेहगांव में एक रात भी रुका था, जिससे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. बात दें कि 6 मई को दिल्ली से आए एक युवक ने अपनी जांच कराई थी, जिसकी 8 मई को कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई थी.

भिण्ड। जिले में पहला कोरोना मरीज मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ एक अन्य शख्स भी दिल्ली से भिण्ड आया था. दोनों दिल्ली से आने के बाद पहले एक रात मेहगांव में रूके थे, जिसके अगले दिन युवक जांच के लिए अस्पताल गया था. मामले की जानकारी लगते ही रात 2 बजे पुलिस और स्वास्थ्य महकमे ने मेहगांव से दूसरे शख्स को भी जिला अस्पताल ले जाकर उसे आइसोलेट कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव युवक के साथी की खबर सामने आने के बाद मेहगांव का चौधरी मार्केट इलाका सील कर दिया गया है. हालांकि यहां प्रशासन से पहले ही स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से बांस-बल्ली लगाकर इलाके में आवागमन बंद कर दिया था. अब पुलिस भी तैनात कर दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ आए युवक को भी किया आइसोलेट

मामले में भिण्ड कलेक्टर का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव युवक की जानकारी लगते ही उसके सभी कॉन्टेक्ट्स को ट्रेस कर उन्हें क्वारंटाइन भी कर लिया गया है. साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग भी पूरे प्रोटोकाल फॉलो करते हुए मरीज के कॉन्टेक्ट का भी पता लगा रहा है. वहीं अब एक बात और सामने आई है कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भिण्ड सीएमएचओ ने कहा था कि युवक दिल्ली से सीधा जिला अस्पताल आया था, उसकी कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं है. अब ये बात सामने आई है कि युवक मेहगांव में एक रात भी रुका था, जिससे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. बात दें कि 6 मई को दिल्ली से आए एक युवक ने अपनी जांच कराई थी, जिसकी 8 मई को कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.