भिंड । जिले के लहार में एक बार फिर एक अधिकारी द्वारा दलित कर्मचारी को अपमानित करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की शिकायत लहार थाना पुलिस को की गई. लेकिन पुलिस पीड़ित की शिकायत नहीं सुन रही है.
दलित युवक के साथ हुई अभद्रता
विद्युत विभाग डिवीजन ऑफिस लहार में पदस्थ दलित बाबू सुघर सिंह दोहरे के साथ ऑफिस में पदस्थ डिवीजन इंचार्ज विकास गुप्ता आए दिन गाली गलौज और अभद्रता करते है. 8 मार्च को भी उक्त अधिकारी द्वारा काम करते समय बाबू सुघर सिंह के साथ गाली गलौज की गई.मामले की शिकायत करने फरियादी पुलिस थाने पहुंचा. लेकिन पुलिस थाने में फरियादी की कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले एक 65 वर्ष के बुजुर्ग पर बगैर जांच किए एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर किया था. जबकि वो बुजुर्ग बेकसूर था.
पढ़ें:मंदसौर: दबंगों ने रोकी दलित की बारात, बारातियों को पीटा
पुलिस नहीं सुन रही शिकायत
आवेदन को लेकर पुलिस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है. मामले को लेकर फरियादी सुघर सिंह दौहरे ने भिंड पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से न्याय की मांग की है.