भिंड। अटेर रोड पर यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ा. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ऑटो ड्राइवर समेत 9 लोग घायल हो गए. ड्राइवर की हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद, ग्वालियर रेफर कर दिया गया है वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्वालियर से आए एक ही परिवार के लोग कालिका माता की पूजा के लिए मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान अटेर रोड पर अचानक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा घुसा, हादसे की वजह ऑटो चलक की लापरवाही बताई जा रही है.