भिंड। में लगातार गिरती कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच 8 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 542 तक हो गई है. दरअसल जिले के अच्छे रिकवरी रेट ने जिलवासियों को कोरोना के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश दिया. जिसकी वजह अब तक संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन 105वें दिन अचानक 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले में 8 संदिग्धों के सैंपल कोविड पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें ग्वालियर भेजे गए 172 सैंपल की रिपोर्ट में से 7 पॉजिटिव, जिला अस्पताल में रखी ट्रूनेट मशीन पर जांच के बाद 1 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
इसके अलावा जिला जेल से 1 युवक पॉजिटिव मिला है, हाल ही में वीरेन्द्र नगर में 1 बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद लिए गए सैंपल में उनकी बहू के जांच रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव पायी गयी है, वहीं बिजपुरी गांव में एक 13 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव है. वहीं फूप में भी 15 वर्षीय लड़का भी संक्रमित मिला है. वहीं गोहद से एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.
बता दें कि, इन मरीजों के साथ ही भिंड जिले में कुल मामले 542 हो चुके हैं, जिनमें से 3 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 510 मरीजी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, फिलहाल जिले में महज 29 मामले ही एक्टिव हैं.