भिंड। जिले में दो दिन की राहत के बाद रविवार शाम फिर कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 1 मरीज भिंड शहर से और 4 मरीज गोहद इलाके से हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बनाने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं.
लगातार सामने आ रहे मरीजों के चलते जिला प्रशासन और डॉक्टर्स की चिंता बढ़ी थी, वहीं पिछले दो दिन से एक भी मरीज नही मिलने से काफी राहत की सांस ली थी, लेकिन रविवार शाम जारी हुई संदिग्धों की कोविड-19 सैम्पल रिपोर्ट में 5 नए मरीज सामने आए हैं, जिसने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वही रक्षा बंधन के एक दिन पहले 5 नए मरीज मिलने से लोग भी परेशान हैं. सामने आए मरीजों में 1 मरीज भिंड से और 3 गोहद वार्ड 1 से और 1 मरीज गोहद के ही वार्ड 14 में पॉजिटिव मिली है. हालांकि सभी नए मरीजों को इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
पांच और मरीजों के साथ ही जिले में कुल संख्या मामलों का आकड़ा 460 हो चुका है, हालांकि इन सबमें 1 पुराने मरीजी की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है ऐसे में अब जिले में कुल एक्टिव मामले 35 हो गए हैं.