बैतूल। नागपुर से अपने गांव तेंदूखेड़ा जा रहे युवक को नहीं पता था कि चंद पलों में ही उसकी दर्दनाक मौत हो जाएगी. वह ट्रेन के बैतूल स्टेशन पर रुकने पर पानी लेने के लिए उतरा था. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में वह गिरकर चपेट में आ गया. उसकी ट्रेन में कटने से मौके पर ही मौत हो गई.
अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस से हादसा : यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को बैतूल स्टेशन पर हुआ. नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा गांव का दिनेश गेंदालाल पटेल (29) ट्रेन से अपने गांव जा रहा था. वह अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस में नागपुर स्टेशन से सवार हुआ था. बैतूल में ट्रेन के रुकने पर पानी लेने उतरा था. पानी लेकर वह ट्रेन में सवार हो पाता, उसके पहले ही ट्रेन चल पड़ी. इस पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था.
27 फीसदी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने शनिवार को किया 'राज्य बंद' का आह्वान, कांग्रेस करेगी समर्थन
दस्तावेजों से हुई युवक की मौत : ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में वह सफल नहीं हो पाया. उसका हाथ छूट गया और वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. उसके पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने पर परिजन बैतूल पहुंचे. इधर, शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जीआरपी द्वारा मर्ग कायम किया गया है. (Youth dies after being hit by train) (Youth dies at Betul railway station)