बैतूल। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार के साथ-साथ अब ग्रामीण भी आगे रहे हैं. महामारी को मात देने के लिए जिले का आदर्श ग्राम बाचा की पहल का अनुसरण अब जिले के और भी कई गांव कर रहे हैं. यूं समझ लीजिए कि अब कोरोना को एक साथ मिलकर हराने की शुरूआत जिले के गांव-गांव में चुकी है. इसी कड़ी में आठनेर ब्लाक के प्रस्फुटन ग्राम हिवरा एवं मानी में ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान’ में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर ने एक सकारात्मक पहल की शुरूआत की है. इनके द्वारा स्वेच्छा से अपने गांवों में जनता कर्फ्यू लगाया गया है.
ग्रामीणों ने अपने गांव में लगाया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना का कहर अब देश की आत्मा कहें जाने वाले गांवों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस विपरीत परिस्थिति से दो-दो हाथ करने के लिए गांव के लोगों ने खूद को तैयार करना शुरू कर दिया है. जिले के आठनेर ब्लाक के प्रस्फुटन ग्राम हिवरा एवं मानी में ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान’ में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर ने एक सकारात्मक पहल की शुरूआत की है. इस पहल के माध्यम से वे स्वेच्छा से अपने गांवों में जनता कर्फ्यू लगा रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू के तहत गांव की सीमा को बेरीकेट लगाकर सील कर दिया गया है. ग्रामिणों के द्वारा गांव की सडक़ों पर जनता कर्फ्यू का संदेश लिखकर जागरूकता लाई जा रही है. इस अभियान के माध्यम से गांव के बाहरी लोगों को ग्राम में प्रवेश करने से मना किया जा रहा है तथा जो व्यक्ति बिना मास्क के पाए जा रहे हैं उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
'सोलर विलेज' के 'कोरोना-किलर' प्लान से गदगद सीएम शिवराज
कोरोना को लेकर गांवों में जागरूकता अभियान
कोरोना नामक अदृश्य दुश्मन से जंग जीतने के लिए कोशिश जारी है. देश के शहर हो या गांव, सभी अब मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए कमर कस चुकें हैं. कोरोना से बचाव के लिए जिले का विकासखण्ड प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत गाडरा बिछुआ भी अब पीछे नहीं है. क्षेत्र में कोरोना वालेंटियर रविन्द्र सोमकुंवर द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से जनता कर्फ्यू लगाया गया। इस कर्फ्यू के द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए संदेश दिए जा रहे हैं. जिले में ग्राम पंचायत गाडरा बिछुआ के तरह ही कई और भी ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां कोरोना को रोकने के लिए कोशिशें जारी हैं. चिचण्डा उपस्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वालेंटियर कंचन कसारे द्वारा कोरोना से बचाव हेतु लोगों को संकल्प दिलाया गया। वहीं ग्राम पोहर में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गांव में दीवार लेखन का अभियान चलाया गया. इसके माध्यम से कोरोना वालेंटियर श्री प्रदीप घिडोड़े द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. कोरोना से जारी मानवता के जंग में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों की पहल
कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.इस बीच इस महामारी से बचने के लिए लोगों की जागरूकता काम आ रही है. विकासखण्ड चिचोली के कोरोना वॉलेंटियर बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट वर्षा सलामे गांव के लोगों के लिए कोरोना वारियर्स का कार्य कर रही हैं. सलामे, चाइल्ड लाइन टीम के साथ ग्राम पलासपनी में कोरोना को रोकने के लिए लगी हुईं हैं. वे कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव एवं वैक्सीन के लिए ग्रामीण लोगों को जागरूक कर रही हैं. उनके इस पहल से गांव के लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है.
104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं
कोरोना वालेंटियरों की रक्षात्मक पहल
कोरोना वालेंटियरस कोरोना महामारी को रोकने के लिए रक्षात्मक रूख अपना रहे हैं. विकासखण्ड मुलताई के ग्राम खैरवानी में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कोरोना वालेंटियर नवलकिशोर हिंगवे कोरोना रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनके द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना वॉलेंटियर अनिता बारपेटे द्वारा लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अनिता, विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम चिचोलीढाना में लोगों को कोरोना के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका से अवगत करा रही हैं. गांवों के लोगों में अब कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है.
भैंसदेही ब्लॉक के ही ग्राम बांसनेरकला में कोरोना वॉलेंटियर दशरथ गायकवाड, प्रवीण कुमार धाड़से एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा गाँव में लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं डोर- टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा है। "एकता में शक्ति होती है" इस कथन को ग्रामीण इस वैश्विक महामारी में सार्थक सिद्ध कर रहे हैं.