बैतूल। जिले में आज जगह-जगह विजय दिवस मनाया गया. बैतूल के शहीद भवन में विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बैतूल सांसद डीडी उइके ने 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया.
सांसद ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है. देश है तो हम हैं का भाव जब-जब भी प्रखर और शिखर पर रहा है, तब-तब यह राष्ट्र विश्वगुरू के सिंहासन पर विराजमान रहा है.