बैतूल। गैंगरेप पीड़िता नाबालिग की मौत के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक की तलाश जारी है. बता दें, डेढ़ महीने पहले नाबालिग के साथ उसके गांव के तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था. और फिर लगातार उसे धमका रहे थे. जिससे तंग आकर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया था. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जानें पूरा मामला- जिंदगी की जंग हार गई बैतूल की नाबालिग रेप पीड़िता, नागपुर में इलाज के दौरान मौत
ASP श्रद्धा जोशी ने बताया कि मौत से पहले पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों संदीप बिसोने और नितेश नागले को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि तीसरा आरोपी अजय अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.