बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास शुक्रवार सुबह ट्रक और कार की भिंड़त हो गई. हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हल्का कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ है.
नेशनल हाईवे 69 पर हुआ हादसा
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 69 पर शाहपुर भौरा के बीच आज सुबह 5 बजे के करीब ट्रक और स्विफ्ट कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. साथ ही कार चालक को गंभीर चोट आई है. साथ कार में बैठे अन्य लोगों को भी चोट आई है. घटना के वक्त सड़क पर राहगीरों ने कार से घायलों को बाहर निकाला था.
एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि चोपना थाना क्षेत्र के पूंजी गांव से एक परिवार शादी समारोह से लौट कर कार से इंदौर जा रहा था. हाइवे पर शाहपुर भौरा के बीच कुंडी जोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक और स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई. लोगों का कहना है कि ट्रक के सामने कार फंस गई थी और ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण कार बहुत दूर तक घसिटाते हुए गई. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.